Gujarat Election: गुजरात के लोगों को दीपावली और चुनाव से पहले सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिला है. राज्य सरकार ने आज यानी सोमवार को पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा की है. इसके अलावा सरकार ने सीएनजी-पीएनजी पर लगने वाले वैट में भी 10 फीसदी की कमी कर दी है. यानी अब सीएनजी और पीएनजी पर 10 फीसदी कम वैट देना पड़ेगा.
छूट से सरकार पर बढ़ेगा बोझ: दीपावली से पहले सरकार की घोषणा से आम लोगों में खुशी है. दरअसल, 10 फीसदी वैट कटौती के बाद सीएनजी और पीएनजी का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को प्रति किलो सीएनजी और पीएनजी पर 5 से 7 बचेंगे. हालांकि, इस छूट के बाद सरकार पर करोड़ों का आर्थिक दबाव बढ़ जाएगा. सीएनजी पर सरकार को 300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ जाएगा.
सरकार मुफ्त देगी दो सिलिंडर: गुजरात सरकार ने पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा की है. यानी जो लोग इस योजना के लाभुक हैं उन लोगों को दो सिलिंडर फ्री में दी जाएगी. हालांकि इस छूट से भी सरकार की जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा. एलपीजी पर छूट देने से सरकार पर 1650 करोड़ रुपये का एक्ट्रा बोझ पड़ेगा.
आम लोगों में खुशी: गुजरात सरकार के इस तोहफे से आम लोगों में खुशी है. दो मुफ्त सिलेंडर सीएनजी-पीएनजी के वैट में 10 फीसदी की छूट से लोगों की जेब कटने से बचेंगे. साथ ही राज्य के 35 लाख एलपीजी धारकों को फायदा होगा. गौरतलब है कि इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खातों में पीएम किसान योजना की रकम भी डाल दी है.
Also Read: PMJAY-MA योजना के लाभार्थियों को दिया गया आयुष्मान कार्ड, लाभुकों के साथ पीएम मोदी ने की बात