Gujarat News: गुजरात में बीजेपी का और बढ़ सकता है कुनबा. आम आदमी पार्टी के 3 विधायक के साथ-साथ तीन निर्दलीय विधायक भी थाम सकते हैं बीजेपी का दामन. गुजरात चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है. पार्टी ने 182 सीटों में से 156 सीटों पर जीत दर्ज की है. भूपेंद्र पटेल बतौर मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले चुके हैं. ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि 6 निर्वाचित विधायक पार्टी का दामन थाम सकते हैं.
3 निर्दलीय विधायक जॉइन कर सकते हैं बीजेपी: बता दें, निर्दलीय विधायक धर्मेंद्र सिंह वाघेला, धवलसिंह जाला और मावजीभाई देसाई बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. अगर तीनों विधायक बीजेपी में शामिल हो जाते हैं तो विधानसभा में पार्टी के पास विधायकों की संख्या बढ़कर 159 हो जाएगी. यानी बीजेपी के पास सदन में 87 फीसदी विधायक होंगे. गौरतलब है कि ये तीन विधायक पहले बीजेपी से जुड़े हुए थे. लेकिन चुनाव में टिकट न मिलने का कारण ये बाग हो गये थे. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था.
बीजेपी में जा सकते हैं AAP के तीन विधायक: वहीं, खबर है कि आम आदमी पार्टी के भी तीन विधायक बीजेपी के साथ हो सकते हैं. आम आदमी के विधायक दो विधायक उमेश मकवाना और सुधीर वघानी भी बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वो मतदाताओं से विचार विमर्श करने के बाद वो आगे की रणनीति बनाएंगे.
आप विधायक ने की पीएम मोदी की तारीफ: गौरतलब है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के विधायक भूपत बयानी के भी बीजेपी में शामिल होने का अटकल तेज है. हालांकि, बीजेपी में जाने की अटकलों को बयानी ने खारिज कर दिया है. लेकिन उन्होंने कहा है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गर्व है. एक बयान में उन्होंने कहा कि ‘‘मैं आप से कतई नाखुश नहीं हूं और मैंने अभी भाजपा में शामिल होने के बारे में कोई फैसला नहीं किया है. मैं अपने कार्यकर्ताओं और लोगों से मिलने के बाद ही फैसला लूंगा. फिलहाल मैं आम आदमी पार्टी के साथ हूं .’’
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: जम्मू-कश्मीर में 20 पूर्व मंत्रियों और विधायकों की घटाई गई सुरक्षा, प्रशासन ने बताया यह कारण