गुजरात चुनाव 2022: AAP ने जारी की 7 उम्मीदवारों की 12वीं सूची, दहेगाम से चुनाव नहीं लड़ेंगे युवराज सिंह
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पार्टी के उम्मीदवारों की 12वीं सूची जारी कर दी है. इस सूची में 7 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पार्टी के उम्मीदवारों की 12वीं सूची जारी कर दी है. इस सूची में 7 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. इसी के साथ आम आदमी पार्टी अभी तक गुजरात विधानसभा की 182 में 158 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है.
दहेगाम सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे युवराज सिंह जाडेजा
अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की ओर से आज जारी गई 12वीं सूची में गांधीनगर की दहेगाम सीट पर टिकट में बदलाव किया गया है. पार्टी ने गुजरात में युवा चेहरा युवराज सिंह जाडेजा को दहेगाम सीट से उम्मीदवार नहीं बनाने का निर्णय लिया है. आम आदमी पार्टी ने इस सीट से अब सुहाग पांचाल को टिकट दिया है.
ગુજરાત વિધાનસભા ચૂંટણી ૨૦૨૨ અંતર્ગત આમ આદમી પાર્ટી તરફથી ૧૨મી યાદીમાં સ્થાન મેળવનાર તમામ ઉમેદવારોને અભિનંદન સહ શુભકામનાઓ!
બસ હવે તો પરિવર્તન જોઈએ જ!#એક_મોકો_કેજરીવાલને pic.twitter.com/OERVyrpnbi
— AAP Gujarat (@AAPGujarat) November 8, 2022
जानिए किसे कहां से मिला टिकट
वहीं, आम आदमी पार्टी ने अंजार से अर्जन रबारी, चंसामा से विष्णुभाई पटेल, लिम्बडी से मयूर सकारिया, फतेपुरा से गोविंद परमार, सयाजीगंज से स्वेजल व्यास और झगड़िया से उर्मिला भगत को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. वहीं, वडोदरा की सयाजीगंज सीट से कांग्रेस ने नगर निगम में नेता विपक्ष अमी रावत को मैदान में उतारा है, तो AAP ने टीम रिवोल्यूशन के जरिए चर्चा में स्वेजल व्यास को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि सयाजीगंज सीट पर अभी बीजेपी का कब्जा है. हालांकि, इस सीट से बीजेपी नए चेहरे को मैदान उतारेगी. वहीं, झगड़िया सीट आदिवासी नेता छोटू वसावा की परंपरागत सीट है. आम आदमी पार्टी की तरफ से जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया और इसुदान गढ़वी की सीट भी घोषित किए जाने की उम्मीद है. पार्टी ने पाटीदार नेता अल्पेश कथीरिया को सूरत की वराछा रोड सीट से उम्मीदवार बनाया है.
गुजरात में पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही AAP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण के लिए 1 दिसंबर को और दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. जबकि, गुजरात विधानसभा चुनावों के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. इससे पहले सूरत में आम आदमी पार्टी के 27 पार्षद जीते थे. बताते चलें कि गुजरात में पहली बार चुनावी रण में उतरी आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी ने गुजरात के लिए इसुदान गढ़वी को सीएम का चेहरा घोषित किया है.