Gujarat Assembly Election 2022 : गुजरात में विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा दीपावली के बाद कर दी जाएगी. इससे पहले सभी पार्टियों के बड़े नेता प्रदेश पहुंच रहे हैं और जनता को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह ने गुजरात में चुनाव से पहले मोर्चा संभाला है और पार्टी के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं. वे छह दिन तक गुजरात में पार्टी की चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम करेंगे.
27 सालों से लगातार सत्ता में काबिज भाजपा के सामने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ चुनौती पेश कर रहे हैं. दिल्ली और गुजराती नव वर्ष से पहले अमित शाह जहां एक तरफ त्योहारों को परिवार के साथ मनाने गुजरात पहुंचे हैं. वहीं इसके साथ गुजरात में चुनावी हलचल और तेज होने की उम्मीद जतायी जा रही है. शनिवार को शाह ने दक्षिण गुजरात के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ वलसाड में एक बैठक की है. यहां चर्चा कर दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की जानी अभी बाकी है.
शाह के साथ हुई बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य सी आर पाटिल और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी नजर आये. वलसाड शहर के धरमपुर चौकड़ी के पास स्थित सौराष्ट्र कडवा पाटीदार समाज हॉल में हुई बैठक में दक्षिण गुजरात के सात जिलों के पार्टी नेता, मंत्री, विधायक, सूरत के मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष और पदाधिकारी शामिल थे. बैठक के बाद अमित शाह ने मीडिया से बात की और कहा कि दक्षिण गुजरात क्षेत्र की सीट के लिए विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है, जिसमें सूक्ष्म योजना से लेकर चुनाव और बूथ प्रबंधन और विजय जुलूस तक शामिल है. भाजपा के वरिष्ठ नेता जोन स्तर पर पार्टी की चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य का दौरा कर रहे हैं.
Also Read: Gujarat Assembly Elections: गुजरात में CM अरविंद केजरीवाल ने आदिवासी समाज पर खेला दांव, किया बड़ा ऐलान
गौर हो कि अमित शाह ने दक्षिण गुजरात से शुरुआत की और रविवार को वडोदरा में मध्य क्षेत्र के नेताओं से मुलाकात करेंगे. भाजपा द्वारा साझा किये गये कार्यक्रम के विवरण के अनुसार, पाटिल और मुख्यमंत्री भी आज की बैठक में मौजूद रहेंगे. निर्वाचन आयोग ने 14 अक्टूबर को कहा था कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. आयोग ने हालांकि, गुजरात के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की थी. साल 2017 में, दोनों राज्यों में अलग-अलग तारीखों पर चुनाव की घोषणा की गयी थी, लेकिन मतगणना एक ही दिन 18 दिसंबर को हुई थी.
भाषा इनपुट के साथ