19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat Election 2022: ऑटो ड्राइवर के घर डिनर करने पहुंचे अरविंद केजरीवाल, पुलिस से हुई तीखी बहस, वीडियो

Gujarat Election 2022: इस तीखी बहस के बाद अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं के साथ ऑटो-रिक्शा में सवार होकर उसके घर गये और वहां रात्रिभोज किया. पूरे घटनाक्रम पर सत्तारूढ़ दल भाजपा की प्रतिक्रिया आयी है.

Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चली है. आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल एक बार फिर गुजरात के दौरे पर हैं और वहां के लोगों से मुलाकात करके प्रदेश के हालात के बारे में जानकारी ले रहे हैं. इस क्रम में केजरीवाल ने सोमवार रात अहमदाबाद में एक ऑटो ड्राइवर का निमंत्रण स्वीकार कर उसके घर जाकर रात का भोजन ग्रहण किया.

ऑटो ड्राइवर के घर जाते वक्‍त सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अपने होटल के बाहर तैनात पुलिस अधिकारियों के साथ काफी तीखी बहस भी हुई. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो को ‘आप’ के गुजरात के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इसमें अरविंद केजरीवाल कहते नजर आ रहे हैं कि मैं सुरक्षा नहीं लूंगा. इसे मैं लिखकर देने के लिए तैयार हूं. कोई नेता आम लोगों के बीच नहीं जाता है. मैं जा रहा हूं तो मुझे क्‍यों रोकने का प्रयास किया जा रहा है.

पुलिस वालों से तीखी बहस

इस तीखी बहस के बाद अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं के साथ ऑटो-रिक्शा में सवार होकर उसके घर गये और वहां रात्रिभोज किया. पूरे घटनाक्रम पर सत्तारूढ़ दल भाजपा की प्रतिक्रिया आयी है. भाजपा ने कटाक्ष करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री को “अभिनेता” करार दिया. ऑटो ड्राइवर के घर जाने से पहले केजरीवाल की सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर फाइव स्‍टार होटल के बाहर कुछ पुलिस अधिकारियों के साथ तीखी बहस हुई, क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री पुलिसकर्मियों को अपने साथ ले जाने के लिए तैयार नहीं थे. आपको बता दें कि केजरीवाल इसी होटल में ठहरे हुए हैं.


ऑटो-रिक्शा चालकों की सभा

यहां चर्चा कर दें कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ‘आप’ के अभियान के तहत दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने दोपहर के वक्‍त अहमदाबाद में ऑटो-रिक्शा चालकों की एक सभा को संबोधित किया. केजरीवाल के संबोधन के बाद शहर के घाटलोदिया इलाके के रहने वाले विक्रम दंतानी नाम के एक ऑटो रिक्शा चालक ने उनसे अनुरोध किया कि वह उसके घर पर रात का खाना खाएं. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस पर तुरंत ‘हां’ में जवाब दिया.

मेरे घर खाना खाने आएंगे केजरीवाल जी

गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से आये इस वीडियो में ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल बातचीत के क्रम में ऑटो ड्राइवर कहता दिख रहा है कि मेरा नाम विक्रम दंतानी है. मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं. आपका वीडियो मैंने सोशल मीडिया पर देखा है. आप पंजाब में ऑटो ड्राइवर के घर खाना खाने गये थे. मैं भी एक गुजराती हैं. क्‍या आप मेरे घर खाना खाने आएंगे. इतना ड्राइवर के इतना कहते ही पूरे हॉल में ताली बजने लगती है.


अरविंद केजरीवाल ने क्‍या दिया जवाब

ऑटो ड्राइवर के निमंत्रण को स्‍वीकार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जरूर आएंगे…मैं पंजाब के ऑटो वाले के यहां गया था. पंजाब के ऑटो वाले भी प्यार करते हैं. गुजरात के ऑटो वाले भी प्‍यार करते हैं. केजरीवल ने ऑटो ड्राइवर वाले से पूछा कि क्‍या आज शाम को आएं. कितने बजे ? ऑटो वाले ने केजरीवाल को जवाब देते हुए कहा कि आठ बजे आएं आप…

मुझे लेने आओगे…अपने ऑटो में

आगे आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे लेने आओगे…अपने ऑटो में…इसपर ऑटो ड्राइवर ने कहा कि मैं जरूर आऊंगा. केजरीवाल ने कहा कि मेरे साथ गोपाल भाई और रिसुदान भाई भी आ जाएं…इसपर जवाब आया कि हां….आगे केजरीवाल ने कहा कि हम तीनों आपके घर खाना खाने आएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें