Dilip Ghosh, Chai Pe Charcha, Gujarat Model, Trinamool Congress: कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि अगर वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सत्ता में आयी, तो इस राज्य को गुजरात की तर्ज पर विकसित करेगी. उन्होंने कहा राज्य के विकास के लिए बंगाल में गुजरात का मॉडल अपनाया जायेगा.
श्री घोष ने राज्य में रोजगार की स्थिति को लेकर अब तक की सरकारों की आलोचना भी की. पिछली वाम मोर्चा सरकार में शिक्षा प्रणाली के कथित राजनीतिकरण की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि एक समय अच्छे वैज्ञानिक, डॉक्टर और इंजीनियर देने वाला बंगाल इस समय प्रवासी श्रमिक तैयार कर रहा है.
श्री घोष ने उत्तर 24 परगना जिला के बारासात में ‘चाय पे चर्चा’ के एक सत्र के दौरान दावा किया कि माकपा नीत वाम मोर्चा ने राज्य को प्रवासी श्रमिकों का गढ़ बना दिया, जिन्हें काम करने के लिए गुजरात जैसे राज्यों में जाना पड़ता था.
Also Read: हमारे कार्यकर्ता भयभीत नहीं हैं, हम डरे हुए नहीं हैं, कोलकाता में बोले दिलीप घोष
उन्होंने कहा, ‘दीदी मुनी (ममता बनर्जी) अक्सर कहती हैं कि हम (भाजपा) बंगाल को गुजरात बनाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं कहता हूं कि हम ऐसा जरूर करेंगे और इसे एक विकसित राज्य बना देंगे. हमारे महिलाओं और पुरुषों को वहां कामकाज के लिए नहीं जाना पड़े. हम यहां रोजगार के अवसर सुनिश्चित करेंगे.’
बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बंगाल के लोग अब बड़ी संख्या में प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की वरीयता सूची में नहीं आते. उन्होंने कहा, ‘बिमान बाबू (वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस) और बुद्ध बाबू (पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य) जैसे लोगों ने राज्य की जनता का इस तरह राजनीतिकरण किया है कि अब हम प्रवासी श्रमिक मुहैया करा रहे हैं, जो नौकरी के लिए गुजरात जाते हैं. हम डॉक्टर, इंजीनियर या प्रोफेसर नहीं दे रहे.’
श्री घोष के दावे पर तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि गुजरात को दंगों और मुठभेड़ों के लिए जाना जाता है, विकास के लिए नहीं. बंगाल में सत्तारूढ़ दल पहले भी वर्ष 2002 के गुजरात दंगों के लिए भाजपा पर निशाना साधता रहा है.
Also Read: बंगाल के बागी परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी के भाजपा में शामिल होने पर क्या बोले दिलीप घोष
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री फिरहाद हाकिम ने कहा, ‘गुजरात को हम विकास से नहीं जोड़ते. 2,000 से अधिक लोग मारे गये थे, इशरत जहां जैसे लोगों की मुठभेड़ में मौत हुई. अगर बंगाल को गुजरात या उत्तर प्रदेश में बदला जाता है, तो यहां भी लोग मुठभेड़ों में मारे जायेंगे. हम चाहते हैं कि हमारा राज्य जैसा है, वैसा रहे.’
श्री हाकिम ने कहा कि गुजरात में टाटा नैनो का कारखाना बंद हो चुका है, वहीं पश्चिम बंगाल में एमएसएमई सेक्टर अच्छी प्रगति कर रहा है.
Also Read: पश्चिम बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन! दिलीप घोष ने बताया, क्या चाहती है भाजपा
Posted By : Mithilesh Jha