कांग्रेस विधायक ने गुजरात के उपमुख्यमंत्री से कहा, ‘भाजपा को तोड़िए हम आपको सीएम बनायेंगे’
गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की नाराजगी के बीच कांग्रेस की ओर से बड़ा बयान आया है. गुजरात कांग्रेस के विधायक वीरजी थमराने ने कहा है कि नितिन भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आ जायें, हम उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार हैं.
अहमदाबाद : गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल अपनी पार्टी भाजपा से नाराज चल रहे हैं, इस नाराजगी के बीच कांग्रेस की ओर से बड़ा बयान आया है. गुजरात कांग्रेस के विधायक वीरजी थमराने ने कहा है कि नितिन भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आ जायें, हम उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार हैं.
सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान अमेली के लाठी से विधायक वीरजी थमराने ने नितिन पटेल को यह ऑफर दिया कि आप 20 विधायक को भाजपा से तोड़ लें, हम आपको सीएम बनायेंगे.
इससे पहले, रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान नितिन पटेल ने मंच से ही सरकार और संगठन के प्रति नाराजगी जाहिर की थी. लेकिन वे किससे नाराज हैं, इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया था. गौरतलब है कि इससे पहले भी राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ नितिन पटेल के मनमुटाव की खबरें आती रहती हैं. हालांकि भाजपा ने इस पूरे मुद्दे पर नितिन पटेल का बचाव करते हुए कहा कि कांग्रेस नितिन पटेल को बदनाम कर रही है.
हार्दिक ने दिया था ऑफर– इससे पहले भी पा़टीदार नेता हार्दिक पटेल ने नितिन को कांग्रेस में आने का ऑफर दिया था. हार्दिक ने कहा था कि भाजपा पाटीदार समाज के लोगों का अपमान करती है, नितिन पटेल में कांग्रेस आ जायें, हम उन्हें सीएम बना देंगे