19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात कांग्रेस का रूपाणी सरकार पर आरोप- ‘बीजेपी सरकार की फर्जी वेंटिलेटर से गयी 300 लोगों की जान’

गुजरात में 'फर्जी वेंटिलेटर' को लेकर घमासान शुरू हो गया है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राज्य की बीजेपी सरकार के फर्जी वेंटिलेटर से अहमदाबाद में 300 से अधिक लोगों की मौत हो गयी. पार्टी ने आरोप लगाया कि इसमें सीएम विजय रूपाणी की भूमिका अहम है.

अहमदाबाद : गुजरात में ‘फर्जी वेंटिलेटर’ को लेकर घमासान शुरू हो गया है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राज्य की बीजेपी सरकार के फर्जी वेंटिलेटर से अहमदाबाद में 300 से अधिक लोगों की मौत हो गयी. पार्टी ने आरोप लगाया कि इसमें सीएम विजय रूपाणी की भूमिका अहम है.

गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने ओपेन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुजरात की बीजेपी सरकार पर फर्जी वेंटिलेटर मामले में आरोपों की झड़ी लगा दी. चावड़ा ने कहा, कि रूपाणी सरकार ने बिना मेडिकल ट्रायल किये वेंटिलेटर का शुभारंभ कर दिया और इसके बारे में किसी से सलाह नहीं ली.

Also Read: कांग्रेस विधायक ने गुजरात के उपमुख्यमंत्री से कहा, ‘भाजपा को तोड़िए हम आपको सीएम बनायेंगे’

चावड़ा ने गुजरात सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब सीएम विजय रूपाणी के देखरेख में हुआ. उन्होंने अपने निजी मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए इसका उपयोग किया. उन्होंने कहा कि यह अमानवीय कृत्य है.

300 से अधिक मौत– गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि अहमदाबाद के जिस अस्पताल में इसका उपयोग किया गया, वहां 300 से अधिक लोगों की जान चली गयी, डॉक्टरों ने कहा कि वेंटिलेटर के कारण यह हुआ. हम चाहते हैं कि इसकी उच्चस्तरीय जांच हो.

क्या है पूरा मामला– अहमदाबाद मिरर की रिपोर्ट के अनुसार 4 अप्रैल को गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने अंबु बैग को गुजरात बेस्ड वेंटिलेटर बताकर उद्घाटन कर सिविल अस्पताल में लगवाया. यह दमन-1 नामक अंबु बैग वेंटिलेटर की तरह काम नहीं कर रही है, जिसके राज्य में राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया.

अहमदाबाद में अबतक 576 की मौत- अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 262 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की संख्या 8,945 हुई, महामारी से 21 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 576 हुई. बता दें कि गुजरात का लगभग 70 फीसदी केस अहमदाबाद में ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें