Gujarat Board 10th Result 2021: गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं का परिणाम किया जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट www.gseb.org

Gujarat Board 10th Result 2021: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने मंगलवार, 29 जून को कक्षा 10 या SSC परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट www.gseb.org पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2021 8:24 AM

Gujarat Board 10th Result 2021: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने मंगलवार, 29 जून को कक्षा 10 या SSC परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट www.gseb.org पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.

गुजरात के सीएम विजय रूपानी ने गुजरात बोर्ड कक्षा 10 के छात्रों के लिए परिणाम की घोषणा की. परिणाम अब आधिकारिक वेबसाइट gsebservice.com पर ऑनलाइन उपलब्ध है. वेबसाइट gseb.org काम नहीं कर रही है. इसके अलावा, कृपया ध्यान दें कि वर्तमान में स्कूल लॉगिन के तहत पुन: उपलब्ध है. रोल नंबर के माध्यम से व्यक्तिगत परिणाम की जांच के लिए लिंक फिलहाल उपलब्ध नहीं कराया गया है.

Gujarat Board 10th Result 2021: कैसे करें चेक

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.gseb.org पर जाएं

अब ‘SSC Result 2021’ लिंक पर क्लिक करें

इसके बाद अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें

गुजरात एसएससी (SSC) परिणाम 2021 स्क्रीन पर दिखाई देगा

परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट भी लेकर रख लें.

Gujarat Board 10th Result 2021: 100% छात्र उत्तीर्ण

इस वर्ष कुल 8,57,204 छात्रों ने पंजीकरण कराया था और उन्हें पदोन्नत किया गया था. इनमें से 17,186 ने ए1 ग्रेड हासिल किया है. ए2 ग्रेड पाने वाले छात्रों की संख्या 57,362 है. कुल छात्रों में से 4.90 लाख लड़के थे और 3.66 लाख लड़कियां थीं. अधिकतम छात्रों को C1 और C2 ग्रेड से सम्मानित किया गया है. इस साल गुजरात एसएससी परीक्षा 2021 को महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था. परिणामों की गणना आंतरिक मूल्यांकन मानदंड के आधार पर की गई है.

10वीं कक्षा में कुल 8,57,204 छात्र पास हुए

गौरतलब है कि इस साल 10वीं कक्षा में कुल 8,57,204 छात्र पास हुए हैं, जिनमें से 17,186 ने ए1 ग्रेड हासिल किया है. वहीं बोर्ड ने कहा कि ए2 ग्रेड पाने वाले छात्रों की संख्या 57,362 है.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version