13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात AAP अध्यक्ष गोपाल इटालिया लिए गये हिरासत में, PM Modi के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

आम आदमी पार्टी के गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस ने एनसीडब्ल्यू कार्यालय से उन्हें हिरासत में लिया. गोपाल इटालिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बीजेपी लगातार हमला कर रही है.

आम आदमी पार्टी के गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. गोपाल इटालिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. बता दें, गोपाल इटालिया के आपत्तिजनक बयान वाला वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रही थी. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने भी पीसी कर इस मामले को उठाया था.

राष्ट्रीय महिला आयोग के कार्यालय से हिरासत में लिया: दिल्ली पुलिस ने आज यानी गुरुवार को गोपाल इटालिया को राष्ट्रीय महिला आयोग कार्यालय से हिरासत में लिया है. गौरतलब है कि कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर दिल्ली पुलिस ने गोपाल इटालिया को हिरासत में लिया है.

रेखा शर्मा ने किया ट्वीट: इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने अपने कार्यालय के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से किए जा रहे  प्रदर्शन को लेकर ट्वीट किया था. बता दें, रेखा शर्मा ने बताया कि आम आदमी पार्टी के गुजरात चीफ गोपाल इटालिया को एक वीडियो के मामले में तलब किया गया था. जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इसी के कारण आम कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें