गुजरात: वडोदरा के पास एक बस के ट्रेलर से टकराने से छह लोगों की मौत

गुजरात: पुलिस उपायुक्त (जोन-3) यशपाल जगनिया ने बताया कि हादसे में छह यात्रियों की जान चली गयी, वहीं 15 अन्य लोग घायल हो गये हैं. उन्होंने कहा कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी और दो अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

By Amitabh Kumar | October 18, 2022 10:51 AM

गुजरात के वडोदरा से सड़क दुघर्टना की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार शहर की बहारी सीमा पर अहमदाबाद-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक बस के ट्रेलर (मालवहन के लिये इस्तेमाल होने वाला ट्रक) से टकराने से छह लोगों की जान चली गयी. हादसे में करीब 15 अन्य लोग घायल भी हुए हैं जिन्‍हें इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस ने दुर्घटना को लेकर बताया कि हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ, जब लग्ज़री बस राजस्थान से सूरत (गुजरात) की ओर जा रही थी. पाणीगेट थाने के एक अधिकारी ने मामले के संबंध में जानकारी दी है कि राजमार्ग पर ‘ओवरटेक’ करने की कोशिश में बस ने ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी.

चार लोगों की मौके पर ही मौत

पुलिस उपायुक्त (जोन-3) यशपाल जगनिया ने बताया कि हादसे में छह यात्रियों की जान चली गयी, वहीं 15 अन्य लोग घायल हो गये हैं. उन्होंने कहा कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी और दो अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वालों में एक बच्चा, एक महिला और चार पुरुष हैं.


एसएसजी अस्पताल ने दी जानकारी

डॉ वीएल तिवारी (एमएलओ, एसएसजी अस्पताल) ने बताया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक लग्जरी बस और ट्रेलर ट्रक की टक्कर में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी और 15 गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों को इलाज के लिए वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version