Gujarat Election 2022: गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके लिए सभी पार्टियों ने अभी से कमर कस ली है. इस बार भाजपा को कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी से भी कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है. यही वजह है कि भाजपा विपक्षी पार्टियों को कोई भी मौका देना नहीं चाहती है. इस बीच बड़ी खबर गुजरात से यक आ रही है कि राजस्व मंत्री के साथ ही सड़क और भवन निर्माण मंत्री से उनका प्रभार छीन लिया गया है.
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अचानक हुए घटनाक्रम में शनिवार को कैबिनेट मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी को राजस्व विभाग से और पूर्णेश मोदी को सड़क एवं इमारत विभाग से हटाने का फैसला लिया जिसकी चर्चा राजनीतिक गलियारों में तेजी से हो रही है. सभी पार्टी यह सोचने में लगी है कि मुख्यमंत्री ने आखिर ऐसा फैसला अचानक क्यों ले लिया.
यहां चर्चा कर दें कि गुजरात में कुछ महीनों बाद ही विधानसभा चुनाव होना है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों ने बताया कि फिलहाल दोनों विभागों का अतिरिक्त कार्यभार मुख्यमंत्री खुद संभालेंगे. उन्होंने कहा कि गृह राज्य मंत्री हर्ष सिंघवी को राजस्व विभाग के राज्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है और उद्योग तथा वन और पर्यावरण विभाग में राज्य मंत्री जगदीश पांचाल को सड़क और इमारत विभाग का राज्य मंत्री बनाया गया है. त्रिवेदी के पास अब आपदा प्रबंधन, कानून और न्याय, विधायी और संसदीय कार्य विभाग है जबकि मोदी परिवहन, नागर विमानन, पर्यटन और तीर्थाटन मंत्री बने रहेंगे.
Also Read: Gujarat Assembly Elections: गुजरात में CM अरविंद केजरीवाल ने आदिवासी समाज पर खेला दांव, किया बड़ा ऐलान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि वह और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अगले हफ्ते गुजरात के दौरे पर जाएंगे. उन्होंने बताया कि वह इस संदेश के साथ जाएंगे कि अगर आगामी विधानसभा चुनाव में गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनती है तो मुफ्त एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही बेहतर स्वस्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि वह और सिसोदिया दो दिवसीय दौर पर गुजरात जाएंगे और इस दौरान युवाओं से भी संवाद करेंगे.
भाषा इनपुट के साथ