15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात चुनाव 2022: बेटे को नहीं मिला टिकट तो कर सकते है बगावत, जानिए कौन है नारन राठवा?

गुजरात चुनाव 2022: नारनभाई जे. राठवा का जन्म 1 जून 1953 को हुआ था. वे 5 बार लोकसभा के सदस्य रहे है. उन्होंने गुजरात के छोटा उदयपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य हैं.

गुजरात चुनाव 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव साल के अंत में होना है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी के प्रदेश में इस बार अपना झंडा बुलंद करना चाहेगी. ऐसे में कांग्रेस को तलाश है नेतृत्व की. चूंकि इस बार के चुनाव में गुजरात में कांग्रेस के सीएम पद का चेहरा कौन होगा यह तय नहीं हुआ है. ऐसे में कांग्रेस को तलाश है गुजरात में सीएम पद के चेहरे की साथ ही गुजरात विधानसभा चुनाव के अनुभव की. ऐसे में नारनभाई जे. राठवा कांग्रेस के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते है.

Also Read: गुजरात चुनाव 2022: सबसे कम उम्र के विधायक से केंद्रीय मंत्री तक, देखें मनसुख मांडविया का राजनीतिक सफर

5 बार लोकसभा के सदस्य रहे है नारनभाई जे. राठवा

नारनभाई जे. राठवा का जन्म 1 जून 1953 को हुआ था. वे 5 बार लोकसभा के सदस्य रहे है. उन्होंने गुजरात के छोटा उदयपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य हैं. बता दें कि वह पूर्व रेल मंत्री भी रह चुके हैं. साथ ही प्रदेश में इनकी पहचान एक आदिवासी नेता के तौर पर हैं. ऐसे में इनका अनुभव गुजरात को जीतने में कांग्रेस को बहुत मदद कर सकता है.

Also Read: Gujarat Election 2022: गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का जानिए कैसा रहा है राजनीतिक सफर

प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कह चुके हैं कि उनके बेटे को टिकट मिलनी चाहिए

हालांकि बीते दिनों नारनभाई जे. राठवा और कांग्रेस के बीच टक्कर देखने को मिली थी. गुजरात से राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय रेल राज्य मंत्री नारायण राठवाने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कह चुके हैं कि उनके बेटे को टिकट मिलनी चाहिए. जिसके बाद पार्टी में थोड़ा विरोधाभास देखा जा रहा था. मीडिया सूत्रों की मानें तो अपने बेटे के लिए नेता बगावत करने को भी तैयार हैं. अगर ऐसा होता है तो यह तो तय है कि कांग्रेस को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें