Loading election data...

गुजरात चुनाव 2022: 12 बजे होगा गुजरात विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान! दो चरण में हो सकता है चुनाव

गुजरात चुनाव 2022: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार के गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने की संभावना है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि 2 दिसंबर को पहले चरण का चुनाव हो सकता है और दूसरे चरण का मतदान 5-6 दिसंबर को संभव है.

By Aditya kumar | November 3, 2022 9:17 AM

गुजरात चुनाव 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान का इंतजार खत्म होने वाले है. चुनाव आयोग ने आज यानि गुरुवार को 12 बजे प्रेस वार्ता बुलाई है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है इस दौरान निर्वाचन आयोग प्रेस वार्ता में गुजरात विधानसभा के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात चुनाव दो चरण में हो सकते है.

दो चरण में हो सकता है विधानसभा चुनाव!

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार के गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने की संभावना है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि 2 दिसंबर को पहले चरण का चुनाव हो सकता है और दूसरे चरण का मतदान 5-6 दिसंबर को संभव है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इस चुनाव के नतीजों का ऐलान 8 दिसंबर को हिमाचल चुनाव के साथ ही होने की संभावना है.

गुजरात और हिमाचल चुनाव के मतगणना एक साथ संभव!

बता दें कि निर्वाचन आयोग की इस प्रेस वार्ता में गुजरात विधानसभा चुनाव के पूरे शेड्यूल जारी करेगा. तारीखों के ऐलान से पहले ही ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि गुजरात विधानसभा चुनाव दिसंबर के पहले सप्ताह में होने की संभावना है। जानकारी हो इससे पहले हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. एक चरण में होने इस चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान होने है और चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आने है. अब ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी के राज्य में चुनाव के नतीजे भी 8 दिसंबर को आ सकते है.

Also Read: North Korea On Japan: उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर दागी मिसाइलें, कई ट्रेनें रोकी गई, चेतावनी जारी

आसान नहीं होगी इस बार कुर्सी की डगर!

बता दें कि पीएम मोदी के गृह राज्य में इस बार चुनाव के लिए राह आसान नहीं होने वाली है. गुजरात में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के सामने बीजेपी थोड़ी मजबूत जरूर नजर आ रही है लेकिन इस त्रिकोणीय मुकाबले में किसी भी पार्टी को काम आंकना बेवकूफी होगी. बीजेपी के तरफ से जहां सभी बड़े चेहरे चुनावी रण में प्रचार प्रसार के लिए उतरे हुए है वही, कांग्रेस एक बार फिर प्रियंका गांधी पर दांव खेल सकती है. आम आदमी पार्टी भी दिल्ली मॉडल और केजरीवाल के नाम पर इस चुनाव में उतरी है.

Next Article

Exit mobile version