गुजरात चुनाव 2022: EVM पर सवाल उठाने वालों को लेकर चुनाव आयोग ने क्या कहा ? जानें कब होगी वोटिंग
EVM को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जो भी पार्टी या उम्मीदवार किसी भी कारण से सवाल (EVM पर) उठाते रहे हैं परिणाम आने के बाद उनको पता चला कि यह सवाल मुझे नहीं उठाना चाहिए था. मैं गलत था. क्योंकि मेरे पक्ष में चुनाव परिणाम आया है.
Gujarat Election 2022 : गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान का दिया गया है. प्रदेश में दो चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण कर अधिसूचना पांच नवंबर को जारी होगी. गुजरात में एक और पांच दिसंबर को वोटिंग करवायी जाएगी जबकि चुनाव के परिणाम 8 दिसंबर को आएंगे. गुजरात चुनाव पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग ने मोरबी हादसे पर दुख जताया.
EVM को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जो भी पार्टी या उम्मीदवार किसी भी कारण से सवाल (EVM पर) उठाते रहे हैं परिणाम आने के बाद उनको पता चला कि यह सवाल मुझे नहीं उठाना चाहिए था. मैं गलत था. क्योंकि मेरे पक्ष में चुनाव परिणाम आया है. चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान के बेहतर अनुभव के लिए, 1274 मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से महिला और सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा. 182 मतदान केंद्रो पर मतदाताओं का लोक निर्माण विभाग स्वागत करता नजर आएगा. पहली बार 33 मतदान केंद्रों की स्थापना और प्रबंधन सबसे कम उम्र के मतदान कर्मचारी करेंगे.
#WATCH जो भी पार्टी या उम्मीदवार किसी भी कारण से सवाल (EVM पर) उठाते रहे हैं परिणाम (आने) के बाद उनको पता चला कि यह सवाल मुझे नहीं उठाना चाहिए था क्योंकि मेरे पक्ष में नतीजा आया है: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार pic.twitter.com/fNsJHzmpqR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2022
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें जानें
-चुनाव आयोग ने कहा कि उम्मीदवारों को आपराधिक रिकॉर्ड बताना होगा.
-चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना पीड़ितों के लिए घर से मतदान की सुविधा दी जाएगी.
-चुनाव आयोग ने कहा कि वोटर सी विजल एप पर शिकायत कर सकते हैं, 100 मिनट में जवाब दिया जाएगा.
-चुनाव आयोग ने कहा कि गुजरात चुनाव में इस बार 51,782 पोलिंग स्टेशन बनाये जाएंगे. गुजरात में 9.89 लाख वोटर्स की उम्र 80 साल से ज्यादा है. गुजरात में महिलाओं के लिए 1274 पोलिंग स्टेशन होंगे.
-चुनाव आयोग ने कहा कि गुजरात में दिव्यांगों के लिए 182 विशेष पोलिंग स्टेशन बनाए गये हैं. गुजरात में 4 लाख 60 हजार वोटर पहली बार वोट डालेंगे.
-चुनाव आयोग ने कहा कि गुजरात चुनाव में इस बार 4.9 करोड़ वोटर्स वोट डालेंगे.
Also Read: Gujarat Election 2022 Date Live: दो चरण में होंगे विधानसभा चुनाव, 1 और 5 दिसंबर को मतदान, 8 को नतीजे
-मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 51,000 से ज्यादा मतदान केंद्र निर्धारित, जिनमें 34,000 से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में हैं.
-चुनाव आयोग ने कहा कि हम मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए वोट डालने में शहरी लोगों की उदासीनता पर गंभीरता से ध्यान दे रहे हैं. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों की पहचान की गयी है, वहां मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किये जाएंगे.
-आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव के संदर्भ में कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे, 89 सीटों के लिए मतदान एक दिसंबर को और 93 सीटों के लिए पांच दिसंबर को होगा. गुजरात में सभी 182 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना आठ दिसंबर को होगी.
-पहले चरण में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पांच नवंबर को शुरू होगी और 14 नवंबर को समाप्त होगी, दूसरे चरण के लिए नामांकन 10 से 17 नवंबर तक दाखिल किये जा सकेंगे.
-आयोग ने गुजरात चुनाव के संदर्भ में बताया कि पहले चरण में 89 सीटों के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 18 नवंबर और दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए 21 नवंबर है.