गुजरात का मोढेरा बना भारत का पहला 24×7 सौर ऊर्जा संचालित गांव, घरों में आ रहे जीरो बिजली बिल
गुजरात के मेहसाणा जिला का मोढेरा भारत का पहला 24x7 सौर ऊर्जा संचालित गांव बन गया है. यहां 24 घंटे सौर ऊर्जा से लोगों को बिजली मिल रही है. जिससे लोगों के घरों में जीरो बिल आती है.
भारत का एक ऐसा गांव है, जहां के लोगों को एक रुपया भी बिजली बिल नहीं देना पड़ता है. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे संभव है. लेकिन यह सही खबर है. गुजरात (Gujarat Modhera ) का मोढेरा भारत का पहला ऐसा गांव है, जहां के लोग बिजली की समस्या से दूर हैं और उन्हें बिल भी नहीं देना पड़ता है. उनके यहां 24 घंटे निर्वाध बिजली जलती है.
मोढेरा भारत का पहला 24×7 सौर ऊर्जा संचालित गांव
गुजरात के मेहसाणा जिला का मोढेरा भारत का पहला 24×7 सौर ऊर्जा संचालित गांव बन गया है. यहां 24 घंटे सौर ऊर्जा से लोगों को बिजली मिल रही है. जिससे लोगों के घरों में जीरो बिल आती है.
Also Read: Gujarat: गुजरात ATS को मिली बड़ी कामयाबी, 350 करोड़ के हेरोइन के साथ 6 पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार
Gujarat | Visuals from Modhera village in Mehsana district, which will be declared as India’s first 24×7 solar-powered village by PM Narendra Modi tomorrow. pic.twitter.com/5Yey1BpQ0Z
— ANI (@ANI) October 8, 2022
पीएम मोदी मोढेरा को भारत का पहला 24×7 सौर ऊर्जा संचालित गांव बनने का गौरव प्रदान करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मोढेरा को 24×7 सौर ऊर्जा से चलने वाला भारत का पहला गांव घोषित करेंगे. अपनी तरह की यह पहली परियोजना मोढेरा शहर के सौरकरण के मोदी के दृष्टिकोण को साकार करती है, जहां सूर्य मंदिर स्थित है.
मोढेरा गांव की क्या है खासियत
मोढेरा गांव में परियोजना के तहत जमीन पर एक सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है और आवासीय व सरकारी इमारतों की छतों पर 1,300 से अधिक सौर पैनल लगाए गए हैं, जो एक बैटरी ऊर्जा संरक्षण प्रणाली (बीईएसएस) के जरिये आपस में जुड़े हुए हैं. बयान में कहा गया है कि यह परियोजना दर्शाएगी कि कैसे भारत की अक्षय ऊर्जा क्षमता जमीनी स्तर पर लोगों को सशक्त बना सकती है.
Also Read: सौर ऊर्जा नीति 2022 के लोकार्पण पर बोले झारखंड के CM हेमंत सोरेन, Solar City बनेगा गिरिडीह