-
गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत
-
गुजरात निकाय चुनाव में भी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का डंका
-
मोदासा नगरपालिका में ओवैसी की पार्टी ने 12 में से 9 सीटों पर दर्ज की जीत
गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव (Gujarat Nagar Palika Election 2021 ) में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है. सत्तारूढ़ भाजपा ने सभी 31 जिला पंचायतों, 81 नगरपालिकाओं में से 70 पर जीत हासिल की और वह 231 तालुका पंचायतों में अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया. इधर गुजरात निकाय चुनाव में भी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का डंका बजता दिख रहा है.
बताया जा रहा है कि अरावली की मोदासा नगरपालिका में ओवैसी की पार्टी ने 12 में से 9 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने गोधरा में भी 7 सीटें जीत चुकी हैं. वहीं भरूच में एक सीट पर जीत मिली है. गोधरा हत्याकांड का गवाह रहा है.
ओवैसी ने गोधरा के 44 नगर पालिका में से 8 पर अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान पर उतारे थे. अब खबर है ओवैसी की पार्टी ने 8 में से 7 पर जीत दर्ज की ली है. जीत से उत्साहित ओवैसी ने ट्वीट कर मोदासा की जनता को धन्यवाद कहा है.
ओवैसी ने ट्वीट किया और लिखा, एआईएमआईएम पर भरोसा जताने के लिए मोदासा की जनता का शुक्रिया. उन्होंने आगे लिखा, मोदासा में उनकी पार्टी मुख्य विपक्षी दल साबित हुई है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को भी जीत के लिए बधाई दी है.
Grateful to people of Modasa for blessing @aimim_national with their love & trusting us with their votes. We're now chief opposition party in Modasa & inshallah we'll fulfil the role to best of our abilities. Congrats to our Gujarat election team & newly elected representatives https://t.co/3nVYTKRXlz
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) March 2, 2021
गौरतलब है कि गुजरात निकाय चुनाव में भाजपा ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. भाजपा ने 8,261 सीटों में से 6,110 सीटें जीत ली. जिला और तालुका पंचायतों और नगरपालिका परिषदों में दूसरे चरण में कुल 8,474 सीटों थीं. 28 फरवरी को चुनाव हुए थे. कांग्रेस केवल 1,768 सीटें जीत पायी और अभी तक केवल तीन नगरपालिकाओं में जीत हासिल कर सकी है. कांग्रेस एक भी जिला पंचायत नहीं जीत सकी लेकिन कुछ तालुका पंचायतों में आगे है. आम आदमी पार्टी ने 42 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने अब तक 286 सीटें हासिल की हैं.
Posted By – Arbind kumar mishra