Loading election data...

Gujarat News : गुजरात तट पर पाकिस्तानी नाव से 400 करोड़ रुपये की 77 किलो हेरोइन जब्त, छह दबोचे गये

Gujarat News : गुजरात के रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि गुजरात एटीएस के साथ चलाये गये संयुक्त अभियान में तटरक्षक ने मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौका ‘अल हुसैनी' को भारतीय जलक्षेत्र में पकड़ा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2021 11:42 AM

Gujarat News : भारत का पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जानकारी के अनुसार गुजरात तट के पास भारतीय जलक्षेत्र में 77 किलोग्राम हेरोइन ले जा रही मछली पकड़ने वाली पाकिस्तान की एक नौका पकड़ी गई है. नौका चालक दल के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस संबंध में अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि जब्त किये गये मादक पदार्थ की कीमत करीब 400 करोड़ रुपये है. गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और भारतीय तट रक्षक ने संयुक्त अभियान चलाकर रविवार रात को मादक पदार्थ जब्ती करने का काम किया है.

इस संबंध में गुजरात के रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ, PRO) ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि गुजरात एटीएस के साथ चलाये गये संयुक्त अभियान में तटरक्षक ने मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौका ‘अल हुसैनी’ को भारतीय जलक्षेत्र में पकड़ा. नौका में सवार चालक दल के छह सदस्यों को गिरफ्तार करने का काम किया गया है. ट्वीट में कहा गया कि उन्होंने करीब 400 करोड़ रुपये की 77 किलोग्राम हेरोइन जब्त की. बताया जा रहा है कि नौका को आगे की जांच के लिए गुजरात के कच्छ जिले में जाखू तट लाया गया.

Also Read: Gujarat News: सूरत के रेस्तरां में आयोजित ‘पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल’ में हंगामा, लगा दी गई आग

यदि आपको याद हो तो इस साल अप्रैल में, तटरक्षक बल और एटीएस ने इसी तरह का ऑपरेशन चलाया था. उस वक्‍त कच्छ में जखाउ तट के पास भारतीय जल क्षेत्र से आठ पाकिस्तानी नागरिकों के साथ लगभग 150 करोड़ रुपये की 30 किलोग्राम हेरोइन ले जा रही एक नाव को पकड़ने का काम किया गया था. पिछले महीने, एटीएस ने गुजरात के मोरबी जिले में एक निर्माणाधीन घर से लगभग 600 करोड़ रुपये की हेरोइन ड्रग की खेप बरामद की थी.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version