Loading election data...

Gujarat News: सूरत के रेस्तरां में आयोजित ‘पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल’ में हंगामा, लगा दी गई आग

Gujarat News: सूरत के रिंग रोड इलाके में स्थित रेस्तरां की इमारत के ऊपर यह बैनर लगा हुआ था. इसके बाद यहां ‘बजरंग दल' के कार्यकर्ता पहुंचे. उन्होंने बैनर को उतार दिया और ‘जय श्री राम' के नारे लगाते हुए उसमें आग लगा दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2021 8:44 AM

Gujarat News : गुजरात के सूरत में एक रेस्तरां में जोरदार हंगामा किया गया है. दरअसल यहां ‘पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल’ का एक बड़ा बैनर उतारकर उसमें आग लगा दी गई. बताया जा रहा है कि दक्षिणपंथी ‘बजरंग दल’ के कार्यकर्ताओं ने रेस्तरां में आयोजित किये जाने वाले ‘पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल’ का एक बड़ा बैनर उतारा और उसे आग के हवाले कर दिया. बजरंग दल के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. उनृहोंने दावा किया है कि रेस्तरां ने अपनी गलती स्वीकार करने का काम भी किया है.

‘टेस्ट ऑफ इंडिया’ में आयोजित किया जाना था कार्यक्रम

गुजरात के सूरत के रिंग रोड इलाके में स्थित रेस्तरां की इमारत के ऊपर यह बैनर लगा हुआ था. इसके बाद यहां ‘बजरंग दल’ के कार्यकर्ता पहुंचे. उन्होंने बैनर को उतार दिया और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए उसमें आग लगा दी. बताया जा रहा है कि यह उत्सव 12 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच ‘टेस्ट ऑफ इंडिया’ में आयोजित किया जाना था.

क्‍या कहा बजरंग दल ने

मामले को लेकर बजरंग दल की दक्षिण गुजरात इकाई के अध्यक्ष देवीप्रसाद दुबे ने जानकारी देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं ने इमारत से बैनर उतार दिया. इसके बाद उसमें आग लगा दी. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि वे इस कार्यक्रम के खिलाफ हैं. आगे उन्होंने कहा कि हमने सुनिश्चित किया कि रेस्तरां में इस प्रकार के उत्सव का आयोजन कतई नहीं होने दिया जाएगा. इस प्रकार के उत्सव का आयोजन किया जाएगा तो हम उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

पुलिस तक नहीं पहुंचा मामला

दक्षिण गुजरात इकाई के अध्यक्ष देवीप्रसाद दुबे ने कहा कि रेस्तरां ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. ‘टेस्ट ऑफ इंडिया’ का संचालन करने वाले ‘शुगर एंड स्पाइस रेस्टोरेंट्स’ के संदीप डावर ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि वे मुगलई व्यंजन परोसना जारी रखेंगे और कार्यक्रम से ‘‘पाकिस्तानी” शब्द हटा देंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे कुछ लोगों की भावनाएं आहत होती हैं. बताया जा रहा है कि इस संबंध में कोई पुलिस मामला दर्ज नहीं किया गया है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version