Gujarat News: जामनगर के होटल में भीषण आग, होटल में मौजूद सभी लोग सुरक्षित
Gujarat News: आग की घटना को लेकर जामनगर के कलेक्टर सौरभ पारघी ने कहा कि मोती खावड़ी के पास होटल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. होटल में 27 लोग थे. सभी सुरक्षित हैं. 2-3 लोगों ने सांस फूलने की शिकायत की है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Gujarat News: गुजरात के जामनगर स्थित एक होटल में भीषण आग लग गई. आग लगने के कारण होटल में 27 लोग फंस गये थे. वहीं आग लगने की घटना की खबर मिलते ही मौके पर आनन-फानन में दमकल की गाड़िया पहुंच गई. जलद ही आग पर काबू पा लिया गया. वहीं होटल में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
27 लोग आग में फंसे थे: आग की घटना को लेकर जामनगर के कलेक्टर सौरभ पारघी ने कहा कि मोती खावड़ी के पास होटल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. होटल में 27 लोग थे. सभी सुरक्षित हैं. 2-3 लोगों ने सांस फूलने की शिकायत की है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मोती खावड़ी के पास होटल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। होटल में 27 लोग थे। सभी सुरक्षित हैं। 2-3 लोगों ने सांस फूलने की शिकायत की है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है: सौरभ पारघी, जामनगर कलेक्टर, गुजरात pic.twitter.com/8QV0GYI1b0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2022
आग के कारणों का पता नहीं: वहीं, अभी तक होटल में कैसे लगी आग इसका पता नहीं चल पाया है. हालांकि बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कराण आग लगी और इतना बड़ा हादसा हो गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये.