Gujarat News: गुजरात में बड़ा हादसा, मिट्टी धंसने से 6 मजदूरों की मौत

Gujarat News: गुजरात के मेहसाणा जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि मिट्टी धंसने ने मलवे में दमकर पांच मजदूरों की मौत हो गई है.

By ArbindKumar Mishra | October 12, 2024 3:21 PM
an image

Gujarat News: दशहरे के दिन जब पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है, तो गुजरात के मेहसाणा में एक हादसे से त्यौहार मातम में बदल गया. एक निर्माण स्थल पर मिट्टी धंसने से 6 मजदूरों की मौत हो गई. यह जानकारी पुलिस ने दी. घटना जिला मुख्यालय से लगभग 37 किलोमीटर दूर कडी कस्बे के पास हुई.

मलवे से 9 से 10 लोगों को बचाया गया

मेहसाणा के जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) डॉ हसरत जैस्मीन ने कहा, यह एक निजी कंपनी है जो निर्माणाधीन थी. घटना दोपहर करीब 1.45 बजे हुई. हमारी जानकारी के अनुसार, 9-10 लोग फंसे हुए थे, जिनमें से 6 के शव बरामद कर लिए गए हैं. एक 19 वर्षीय लड़के को जिंदा बचा लिया गया है और उसके बयान के अनुसार, 8-9 लोग यहां काम कर रहे थे. 2-3 लोग अभी भी फंसे हुए हैं. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि हम उन्हें जिंदा बचा लें.

टैंक बनाने के लिए मजदूर काम कर रहे थे तब हुआ हादसा

कडी थाने के निरीक्षक प्रह्लाद सिंह वाघेला ने बताया कि जसलपुर गांव में एक फैक्टरी के लिए भूमिगत टैंक बनाने के वास्ते कई मजदूर गड्ढा खोद रहे थे, तभी मिट्टी धंस गई और वे जिंदा दब गए. उन्होंने बताया, पांच शव बरामद कर लिये गए हैं और तीन से चार अन्य मजदूरों के दबे होने की आशंका है. बचाव अभियान जारी है.

Exit mobile version