जियो ब्रांड के नाम पर नकली उत्पादों की बिक्री कर रहे लोगों के खिलाफ सूरत में कार्रवाई, रिलायंस ने दर्ज करायी थी शिकायत

Gujarat News गुजरात में जियो ब्रांड के नाम पर नकली उत्पादों की बिक्री कर रहे लोगों के खिलाफ सूरत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सूरत पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. सूरत जोन-3 की डीसीपी विधि चौधरी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बुधवार को बताया कि रिलायंस की तरफ से शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस की ओर से ये कार्रवाई की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2021 10:37 PM

Gujarat News गुजरात में जियो ब्रांड के नाम पर नकली उत्पादों की बिक्री कर रहे लोगों के खिलाफ सूरत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सूरत पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. सूरत जोन-3 की डीसीपी विधि चौधरी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बुधवार को बताया कि रिलायंस की तरफ से शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस की ओर से ये कार्रवाई की गयी है.

डीसीपी विधि चौधरी ने बताया कि राम कृष्णा ट्रेडलिंक कंपनी जियो का नाम इस्तेमाल कर आटा बना रही थी. पुलिस को इस मामले में शिकायत मिलने के जांच शुरू की गयी. उन्होंने बताया कि सूरत पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जियो ब्रांड के नाम पर नकली उत्पादों की ब्रिकी मामले में और लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच करने के साथ ही पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के प्रयास में जुटी है.

उल्लेखनीय है कि बड़े ब्रांडों के नाम पर नकली उत्पादों को लेकर देश के कई राज्यों से शिकायतें आती रही है. पुलिस इस तरह के काम में जुटे लोगों को पकड़ने के साथ ही पूरे गैंग का खुलासा भी करती है. लेकिन, फिर से कुछ लोग इस तरह के कार्य में लिप्त होकर आम लोगों के साथ फ्रांड करने से बाज नहीं आते है. इन तरह के नकली उत्पादों का उपभोग स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक होता है.

Also Read: Coronavirus Vaccination : वैक्सीन की डोज लेने के 16 घंटे बाद हुई हेल्थ वर्कर की मौत, आधिकारिक पुष्टि नहीं

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version