गुजरात (Gujarat News) में ग्राम पंचायत चुनाव संपन्न हो चुका है. चुनाव के परिणाम भी सामने आ चुके हैं. इस चुनाव में कई दिलचस्प मामले भी सामने आ रहे हैं. हार जीत की लड़ाई में अपनों की पहचान भी हो रही है. ऐसा ही एक मामला गुजरात के वापी जिले में देखने को मिला है. दरअसल यहां से चुनाव लड़ रहे संतोषभाई की हार अभी चर्चा की विषय बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि संतोष ने सरपंच के चुनाव में अपना नॉमिनेशन दाखिल किया था. छरवाला गांव के पंचायत में उन्हें यह उम्मीद थी कि उनके परिवार के 12 सदस्यों सहित गांव के दूसरे लोग भी वोट देंगे. लेकिन जब परिणाम सामने आया तो वह फुटफुट कर रोने लगा. उसके रोने की वजह उसके खुद के परिवार वाले ही थें. दरअसल नतीजों में यह बात सामने आई कि उसे केवल एक ही वोट मिला था वो वोट भी उसने खुद को दिया था. गांव वाले तो छोड़िए उसके परिवार के 12 सदस्यों ने भी उसपर भरोसा नहीं दिखाया. ऐसे में सरपंच उम्मीदवार संतोषभाई अपनी आंसूओं को रोक नहीं पाएं और परिणाम जानते ही मतगणना केंद्र में ही भावुक हो गए और रोने लगें. वहीं, हार पर संतोषभाई हलपति ने कहा कि मेरे परिवार के लोगों ने भी मुझे वोट नहीं दिया है.
बता दें कि गुजरात में ग्राम पंचायत चुनाव के परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया. गुजरात के इस चुनाव में बैलेट पेपर पर मतदान हुआ था. इस बार 77 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है. वहीं, सरपंच के लिए चुनावी मैदान में 27 हजार उम्मीदवार उतरे थे. वहीं, 1लाख 19 हजार लोग पंचायत सदस्य बनने की दौड़ में थे.