गुजरात: वडोदरा में पटाखा जलाने को लेकर दो गुटों के बीच भड़की हिंसा, पुलिस ने 20 लोगों को किया गिरफ्तार

हिंसा शुरू होने से पहले मुस्लिम मेडिकल सेंटर के पास की सभी स्ट्रीट लाइट को बंद कर दिया गया. इसके बाद दोनों गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव किया.

By Piyush Pandey | October 25, 2022 11:34 AM
an image

गुजरात के वडोदरा स्थित शहरी इलाके में सोमवार देर रात दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई. घटना की सूचना पर शांत कराने पहुंची पुलिस भी गुटों ने पथराव किया. पुलिस ने मंगलवार सुबह जानकरी देते हुए बताया कि पटाखा जलाने और रॉकेट छोड़ने को लेकर विवाद हुआ. फिलहाल पुलिस ने 20 दंगाईयों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.


पुलिस ने क्या जानकारी दी है

वडोदरा पुलिस उपायुक्त यशपाल जगनिया ने हिंसा के संबंध में जानकारी देते हुए कहा, यह घटना शहर के पानीगेट स्थित मुस्लिम मेडिकल सेंटर के पास बीती रात पथराव की घटना हुई. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में लिया. उन्होंने बताया, सीसीटीवी की जांच की जा रही है और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है.

पटाखा जलाने को लेकर हुआ विवाद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दंगाईयों ने पुलिस को देखते ही पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने इस संबंध में बताया कि, हिंसा शुरू होने से पहले मुस्लिम मेडिकल सेंटर के पास की सभी स्ट्रीट लाइट को बंद कर दिया गया. इसके बाद दोनों गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव किया. वहीं, उन्होंने बताया की कॉलेज गेट के पास पटाखा जलाने को लेकर यह विवाद हुआ था.

Also Read: गुजरात दंगा 2002 मामला : तीस्ता सीतलवाड़ और आरबी श्रीकुमार की जमानत याचिकाओं पर आज अदालत का आएगा फैसला
सावली टाउन में भी हिंसक झड़प

बताते चले कि इससे पहले अक्टूबर की शुरुआत में वडोदरा के सावली टाउन में दंगा की खबरें सामने आई थी. यह हिंसा मंदिर के पास बिजली के खंभे में झंडा लगाने को लेकर हुई थी. इस दौरान दो गुटों के बीच जमकर पथराव किए गए थे. गौरतलब है कि इस साल के अंत तक गुजारत में चुनाव में होने हैं. वहीं, वडोदरा जैसी घटनाएं पुलिस के लिए चुनौतियां मानी जा रही है. हालांकि सरकार ने हिंसक झड़क की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. फिलहाल सभी मामलों में जांच की जा रही है.

Exit mobile version