गुजरात चुनाव 2022: एक करोड़ रुपये के गहने! कितनी संपत्ति है रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी के पास, जानें
Gujarat Election 2022 : क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसर उनके पास कुल 97 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. इस संपत्ति में करोड़ों के जमीन, प्लॉट और आलीशान घर को भी उन्होंने शामिल किया है.
Gujarat Election 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव में एक ऐसा नाम है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. जी हां…हम बात कर रहे हैं क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी की जिन्हें भाजपा ने जामनगर जिले की जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है. क्रिकेटर की पत्नी रिवाबा जडेजा ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया और हलफनामा भी दाखिल किया, जिससे कई तरह की जानकारी सामने आयी है. हलफनामे में उन्होंने पति रवींद्र जडेजा और खुद की संपत्ति की पूरी जानकारी दी है. तो आइए जानते हैं कि आखिर कितनी संपत्ति है इस कपल के पास
कितना पैसा है जडेजा दंपत्ति के पास
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसर उनके पास कुल 97 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. इस संपत्ति में करोड़ों के जमीन, प्लॉट और आलीशान घर को भी उन्होंने शामिल किया है. इसके अलावा रिवाबा और उनके पति के पास करीब एक करोड़ रुपये के गहने मौजूद हैं. जडेजा ने 2021-22 में 18.56 करोड़ रुपये की आय अपने हलफनामे में दिखाया है. वह लग्जरी गाड़ियों के शौकिन भी हैं.
Also Read: गुजरात चुनाव 2022: ‘जामनगर का चुनाव एक टी 20 मैच की तरह’, देखें रविंद्र जडेजा का ये वीडियो
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा मांग रहे हैं पत्नी के लिए वोट
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा इन दिनों अपनी पत्नी के लिए वोट मांगते नजर आ रहे हैं. क्रिकेटर ने अपनी पत्नी का ट्विटर हैंडल बनाया है जिसे उन्होंने अपने हैंडल से प्रमोट किया है. कुछ दिन पहले क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने एक वीडियो अपने ट्विटर वॉल पर शेयर किया. इस वीडियो में वो अपनी पत्नी के लिए वोट मांगते नजर आ रहे हैं. जामनगर के लोगों और क्रिकेट प्रशंसकों से पत्नी के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए, उन्हें भारी मतों से जिताने की बात जडेजा ने की है. जडेजा ने कहा है कि गुजरात चुनाव जो है वो एक टी 20 मैच की तरह है. मेरी पत्नी भाजपा के टिकट से राजनीति में अपनी पहली शुरुआत करने जा रही है.
कौन है रिवाबा
आपको बता दें कि रिवाबा क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी हैं जिनका जन्म दो नवंबर 1990 को राजकोट में हुआ. रिवाबा के पिता का नाम हरदेव सिंह सोलंकी और मां का नाम प्रफुल्लबा सोलंकी हैं. रिवाबा और रवींद्र जडेजा की एक बेटी है. रिवाबा ने 2006 में स्वामी विवेकानंद विद्यामंदिर से 10वीं की परीक्षा पास की. इसके बाद आत्मीय कॉलेज से 2011 में डिप्लोमा इन मैकेनिकल और 2015 में जीटीयू अहमदाबाद से बीई मैकेनिकल की पढ़ाई की.