22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC News/Indian Railways News: ‘ऑपरेशन माई सहेली’: महिला यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे की नयी पहल

IRCTC News/Indian Railways News: दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) ने महिला यात्रियों (Women Security) की सुरक्षा बढ़ाने के लिए ‘ऑपरेशन माई सहेली’ (Operation My Saheli) की शुरुआत की है. दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, ‘ऑपरेशन माई सहेली महिला यात्रियों को यात्रा की शुरुआत से लेकर उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचने तक उन्हें सुरक्षा प्रदान करती है.’

IRCTC News/Indian Railways News: कोलकाता : दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) ने महिला यात्रियों (Women Security) की सुरक्षा बढ़ाने के लिए ‘ऑपरेशन माई सहेली’ (Operation My Saheli) की शुरुआत की है. दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, ‘ऑपरेशन माई सहेली महिला यात्रियों को यात्रा की शुरुआत से लेकर उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचने तक उन्हें सुरक्षा प्रदान करती है.’

प्रायोगिक परियोजना के तौर पर इसे 18 सितंबर, 2020 से तीन ट्रेनों हावड़ा-यशवंतपुर दुरंतो स्पेशल, हावड़ा- अहमदाबाद स्पेशल और हावड़ा-मुंबई स्पेशल में शुरू किया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के आइजी एवं प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त डीबी कसर ने इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी.

डीबी कसर ने कहा, ‘ महिला उप-निरीक्षकों की टीमें यात्रा की शुरुआत वाले स्टेशन पर ट्रेन में महिला यात्रियों के साथ बातचीत करती हैं, उन्हें एहतियात से जुड़ी जानकारी देती हैं और उन्हें आपात संपर्क नंबर भी दिये जाते हैं.’

Also Read: Indian Railways/IRCTC News : हटिया और रांची से जयनगर एक्सप्रेस, गरीब रथ समेत 10 जोड़ी ट्रेनें चलाने जा रहा है भारतीय रेलवे

प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि उप-निरीक्षक दल महिला यात्रियों की सीट संख्या और संपर्क नंबर लेते हैं और यात्रा के दौरान उनसे संपर्क में बने रहते हैं. इतना ही नहीं, जो भी सूचना वे यात्रियों से लेते हैं, उसे उस स्टेशन पर भी पहुंचा देते हैं, जहां ट्रेन का अगला स्टॉपेज है और जिस जगह यात्री को उतरना है.

दक्षिण पूर्व रेलवे के आइजी एवं प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त डीबी कसर कहते हैं कि इसका उद्देश्य महिलाओं को यात्रा के दौरान खुद को सुरक्षित महसूस करवाना है. उन्हें ऐसा वातावरण उपलब्ध कराना है, ताकि वह खुद को परेशान महसूस न करें. उन्हें अच्छा माहौल मिले.

Also Read: PM Ujjwala Yojana: मुफ्त गैस कनेक्शन लेने का आखिरी मौका, 30 सितंबर से पहले कर लें ये काम

प्रवक्ता इन निरीक्षकों को जब भी लगेगा कि महिला यात्रियों को सुरक्षा की जरूरत है, उनकी मदद के लिए वे पहुंच जायेंगे. दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस अभियान की शुरुआत ‘निर्भया फंड’ से की है. इसलिए रेलवे को अपनी तरफ से इस अभियान पर एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें