गुजरात में मौत बनकर घूम रहा तेंदुआ, दो साल के बच्चे को मार डाला, एक हफ्ते में तीसरी बार किया हमला

तेंदुए ने हमला उस समय किया जब बच्चा झोंपड़ी में अपने परिवार के सदस्यों के साथ सो रहा था. घटना को लेकर वन अधिकारी ने बताया कि तेंदुए ने बच्चे को उसकी गर्दन से पकड़ लिया और उसे घसीटता हुआ नजदीकी झाड़ियों में ले गया. जब बच्चे के परिजनों ने शोर मचाया तो...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2023 7:43 PM

गुजरात में अमरेली में एक तेंदुआ शहर में घूम-घूमकर लोगों को अपना शिकार बना रहा है. यहीं नहीं शहर के लोगों और उनके घरों में घुसकर भी तेंदुआ  हमला कर रहा है. ताजा मामला कटार गांव का है, जहां तेंदुए ने दो साल के लड़के पर हमला कर उसे मार दिया. अमरेली में एक सप्ताह में जंगली जानवरों के बच्चों पर हमला करने की यह तीसरी घटना है.

बच्चे पर हमला कर उस तेंदुए ने मार डाला: बीते शनिवार देर रात राजुला रेंज वन के तहत आने वाले कटार गांव स्थित एक झोपड़ी में तेंदुआ ने बच्चें पर हमला कर दिया. तेंदुए ने हमला उस समय किया जब बच्चा झोंपड़ी में अपने परिवार के सदस्यों के साथ सो रहा था. घटना को लेकर वन अधिकारी ने बताया कि तेंदुए ने बच्चे को उसकी गर्दन से पकड़ लिया और उसे घसीटता हुआ नजदीकी झाड़ियों में ले गया. जब बच्चे के परिजनों ने शोर मचाया तो तेंदुआ उसे छोड़कर भाग गया.

नाकाफी साबित हो रही है तेंदुए को पकड़ने की तमाम कोशिशें: वन अधिकारी ने बताया कि तेंदुए के हमले के बाद बच्चे को गर्दन में गंभीर चोटें आयी थी. आनन-फानन में उसे नजदीकी महुवा शहर में एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं वन्य अधिकारी ने बताया कि वन विभाग ने आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए इलाके में पिंजरे लगाए हैं, लेकिन अभी तक वो पकड़ से बाहर हैं.

Also Read: कर्नाटक के DGP प्रवीण सूद CBI के अगले निदेशक नियुक्त, कई बड़े पदों पर दे चुके हैं सेवाएं

एक हफ्ते में तीन लोगों को बना चुका है शिकार: गौरतलब है कि इलाके में तेंदुए के हमले बढ़ते जा रहे हैं. बीते सोमवार को जिले की सावरकुंदला तालुक के करजाला गांव में तेंदुए के हमले में तीन साल के लड़के की मौत हो गयी थी. इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि मंगलवार को एक शेरनी ने पांच महीने के लड़के को उस समय मार डाला था जब वह अमरेली की लिलिया तालुक के खारा गांव के समीप खुले में अपने परिवार के साथ सो रहा था.
भाषा इनपुट से साभार

Next Article

Exit mobile version