लाइव अपडेट
मोरबी हादसा मामले में अदालत ने 4 आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजा
गुजरात के मोरबी में केबल पुल टूटने के मामले में गिरफ्तार किए गए ओरेवा ग्रुप के दो प्रबंधकों समेत 4 आरोपियों को अदालत ने मंगलवार को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. सरकारी अभियोजक एचएस पांचाल ने कहा कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एमजे खान ने गिरफ्तार पांच अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
मोरबी हादसे पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने BJP का घेरा, कहा- जवाबदेही तय होना जरूरी
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात के मोरबी में हुए हादसा मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. खड़गे ने कहा कि मोरबी हादसे की जवाबदेही तय होना जरूरी है. उन्होंने कहा, अधिकारियों की भूमिका की हो जांच होनी चाहिए. इसके साथ ही खरगे ने कहा कि गुजरात चुनाव की घोषणा में विलंब हुआ, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी को मोरबी में गिरे पुल जैसे और पुलों का उद्घाटन करना है.
मोरबी पुल हादसे से संबंधित याचिका पर 14 नवंबर को होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि गुजरात के मोरबी में पुल गिरने की घटना की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित करने संबंधी जनहित याचिका पर 14 नवंबर को सुनवाई करेगा. मोरबी में मच्छु नदी पर बना ब्रिटिश युग का पुल रविवार को टूट कर गिर गया था. इस हादसे में 134 लोगों की मौत हो गई है.
हाई लेवल मीटिंग में बोले पीएम मोदी, मोरबी हादसे की विस्तृत जांच जरूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मोरबी में हुए हादसे को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस हादसे की विस्तृत जांच जरूरी है.
मोरबी पुल हादसा गुजरात में व्यापक भ्रष्टाचार का नतीजा: अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि मोरबी पुल हादसा गुजरात में व्यापक भ्रष्टाचार का नतीजा है. उन्होंने कहा कि पीड़ितों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं. केजरीवाल ने गुजरात सरकार के सत्ता छोड़ने और राज्य में तत्काल विधानसभा चुनाव कराने की मांग भी की. AAP नेता ने कहा, एक घड़ी बनाने वाली ऐसी कंपनी को पुल निर्माण का ठेका क्यों दिया गया, जिसे इसका कोई अनुभव नहीं था?
पीएम मोदी पहुंचे मोरबी, घायलों से अस्पताल में करेंगे मुलाकात
पीएम नरेंद्र मोदी मोरबी पहुंच गए है. प्रधानमंत्री अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात करेंगे. इससे पहले, गुजरात सरकार के मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने मंगलवार को कहा कि मोरबी पुल हादसे में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 135 हो गई है और अब तक 170 अन्य को बचा लिया गया है.
Tweet
अभी भी लापता 2 लोग की तलाश जारी, गुजरात के आपदा प्रबंधन मंत्री ने दी जानकारी
मोरबी हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए गुजरात के आपदा प्रबंधन मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने मंगलवार को कहा कि घटना के दिन से मुख्यमंत्री भी वहीं मौजूद हैं और सारी व्यवस्था संभाले हुए हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक 135 लोगों की मृत्यु हुई है. वहीं, अभी भी दो लोग लापता हैं जिनकी खोज जारी है. लोगों को सांत्वना देने के लिए प्रधानमंत्री भी आज मोरबी पहुंचेंगे.
मोरबी पुल की मरम्मत करने वाली ओरेवा फर्म पर मिला ताला
मोरबी ब्रिज का मेंटनेंस देखने वाली ओरेवा फर्म पर ताला पड़ा मिला है. बता दें कि अभी तक इस मामले में ओरेवा कंपनी के मैनेजर समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मोरबी हादसे को लेकर SC में 14 नवंबर को सुनवाई
मोरबी हादसे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 14 नवंबर को सुनवाई होगी.
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
मोरबी हादसे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गयी है. दायर याचिका में जांच शुरू करने के लिए एक सेवानिवृत्त शीर्ष अदालत के न्यायाधीश की देखरेख में एक न्यायिक आयोग को तुरंत नियुक्त करने का निर्देश देने की मांग की गई है.
अबभी अस्पताल में 14 लोग भर्ती
मोरबी हादसे में घायल 14 लोग अबभी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका ईलाज जारी है. जिला अस्पताल में एक और घायल की मौत के साथ, मरने वालों की संख्या 135 हो गई है.
गुजरात में बुधवार को एक दिन का राजकीय शोक
मोरबी हादसे में 135 लोगों की मौत के बाद गुजरात में बुधवार को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी मोरबी का करेंगे दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के मोरबी जाएंगे. जहां मच्छु नदी पर बने एक पुल के टूटने से 135 लोगों की मौत हो गई है. इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के दौरे पर आए मोदी ने इस हादसे में मारे गए लोगों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी.
मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 135 हुई
गुजरात के मोरबी पुल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 135 हो गयी है. हालांकि अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. लापता लोगों की तलाश में एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है.
Tweet