Loading election data...

Morbi Bridge Collapse Video: हादसे के वक्त का वीडियो वायरल, देखते-ही-देखते पानी में जा गिरे लोग, देखें..

Morbi Bridge Collapse Video: इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग इस ब्रिज पर फोटो खिंचवा रहे है और कई लोग सेल्फी भी ले रहे है. साथ ही कुछ लोग पुल को झुलाने की कोशिश भी कर रहे है तभी अचानक से यह पुल टूट जाता है और सभी लोग नदी में गिर जाते है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो CCTV है.

By Aditya kumar | October 31, 2022 1:26 PM

Morbi Bridge Collapse Video: गुजरात के मोरबी पुल हादसे में करीब 134 लोगों की मौत हो गयी. बीते रविवार को हुए इस हादसे में बताया जा रहा है कि पुल पर करीब 400 लोग मौजूद थे. कहीं लोग सेल्फी ले रहे थे तो कहीं लोग झूलते हुए पुल पर झूल रहे थे. संडे की सैर कैसे उनके लिए काल बन जाएगी इस बात की ना तो कोई सुध थी और ना ही अंदाजा. घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है और इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे अचानक से यह ब्रिज पानी में समा गया.

लोग ले रहे थे सेल्फी, अचानक गिरा पुल

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग इस ब्रिज पर फोटो खिंचवा रहे है और कई लोग सेल्फी भी ले रहे है. साथ ही कुछ लोग पुल को झुलाने की कोशिश भी कर रहे है तभी अचानक से यह पुल टूट जाता है और सभी लोग नदी में गिर जाते है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो CCTV है. इस CCTV को देखकर ही इस हादसे को महसूस किया जा सकता है. इस मौत के मंजर को देखकर लोह सकते में आ जा रहे है. बताया जा रहा है कि वीडियो ब्रिज के दूसरे साइड लगे CCTV कैमरा में रिकार्ड की गई है.

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती

बता दें कि यह घटना रविवार शाम 6.28 की बतायी जा रही है जब सैंकड़ों की संख्या में लोग इस पुल पर सवार थे. इस घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. हालांकि हादसे में अभी तक कुल 134 लोगों के मारे जाने की खबर है. और सूत्रों की मानें को मृतकों की संख्या में वृद्धि होने की भी आशंका जतायी जा रही है. इस रेस्क्यू में थलसेना, नौसेना, वायुसेना, NDRF, SDRF, सहित अन्य बल लगे हुए है. टीमों के द्वारा करीब 180 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है.

Also Read: Morbi Bridge Collapse: हादसे में बीजेपी सांसद के 12 परिजनों की मौत, कहा- ‘दोषियों को सजा दिलाएंगे’ घायलों से मिले CM पटेल, BJP सांसद के परिवार के 12 लोग इस हादसे में मारे गए

जानकारी हो कि घायलों की रेस्क्यू करने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने सभी घायलों से अस्पताल में मुलाकात कर उनका स्वास्थ्य की जानकारी ली. साथ ही एक बड़ी जानकारी ये है कि राजकोट से बीजेपी सांसद के परिवार के कुल 12 लोग इस हादसे में मारे गए.

Next Article

Exit mobile version