Morbi Bridge Collapse: NDRF का तलाशी अभियान जारी, पुलिस ने कहा इस कारण हुआ इतना बड़ा हादसा

Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी पुल हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट किया कि बुधवार को कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं होंगे. वहीं, एनडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश कर रही है. बता दें, 30 अक्टूबर को मोरबी पुल ढहने से 135 लोगों की मौत हो गई है.

By Pritish Sahay | November 2, 2022 11:13 AM

Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी पुल हादसे के बाद मच्छू नदी में घटना वाली जगह की तलाशी अभियान जारी है. बता दें, इस हादसे में 135 लोगों की मौत हो गई है. कई लोग घायल हो गए है. एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट राकेश कुमार ने कहा कि लापता लोगों की तलाश की जा रही है. वहीं, मोरबी पुल हादसे में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी है. बता दें, 30 अक्टूबर को मोरबी पुल ढहने से 135 लोगों की मौत हो गई है.

तार में लग गये थे जंग: मोरबी पुल हादसे को लेकर पुलिस ने कोर्ट में बयान दर्ज कराते हुए कहा है कि पुल के तारों में जंग लग गये थे, जिस कारण तार कमजोर हो गये थे, इसी कारण इतना बड़ा हादसा हुआ. पुलिस ने कोर्ट से यह भी कहा कि अगर तार की समय रहते मरम्मत की जाती है हादसा टल सकता था. वहीं, हादसे के बाद पुल के रखरखाव के लिए जिम्मेदार ओरेवा कंपनी के मैनेजर समेत 9 लोगों गिरफ्तार किया गया है.

इधर, अमेरिकी स्थित कांग्रेशनल इंडिया कॉकस ने मोरबी पुल हादसे को लेकर गहरी संवेदना जताई है. भारत और भारतीय-अमेरिकियों से जुड़े कॉकस के सह-अध्यक्ष एवं सांसद ब्रैड शेरमैन और सांसद स्टीव चाबोट ने ने कहा कि दुख की इस घड़ी में कांग्रेशनल इंडिया कॉकस और अमेरिका भारत के साथ हैं. शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने कहा कि घटना को लेकर काफी दुख हुआ है.

गौरतलब है कि मोरबी पुल हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए गुजरात में आज यानी बुधवार को राज्यव्यापी शोक रहेगा. एक अधिकारी के मुताबिक बुधवार को झंडे आधे झुके रहेंगे और कोई आधिकारिक या मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा. घटना को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट किया कि बुधवार को कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं होंगे.
भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Delhi News: पीएम मोदी आज करेंगे 3024 EWS फ्लैटों का उद्घाटन, लाभार्थियों को देंगे आशियाने की चाबी

Next Article

Exit mobile version