24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Omicron Updates: गुजरात, पश्चिम बंगाल और हरियाणा पहुंचा ओमिक्रॉन, जानें किस राज्‍य में कितने केस

Omicron Updates: गुजरात, बंगाल और हरियाणा में बुधवार को ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण के मामले सामने आए हैं. गुजरात में छह महिलाओं समेत नौ लोग ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित पाए गए.

Omicron/Coronavirus : कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में ओमिक्रॉन के 238 मामले सामने आये हैं. गुजरात, बंगाल और हरियाणा में बुधवार को ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण के मामले सामने आए हैं. गुजरात में बुधवार को छह महिलाओं समेत नौ लोग कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित पाए गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. इसके साथ ही राज्य में ओमीक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 23 हो गई है. इनमें से चार लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है जबकि 19 का इलाज चल रहा है.

स्वास्थ्य विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अहमदाबाद शहर में अब तक ओमिक्रॉन के सात मामले सामने आए हैं. जामनगर सिटी, आणंद, मेहसाणा और वडोदरा सिटी में तीन-तीन, सूरत शहर में दो और गांधीनगर शहर व राजकोट जिले में एक-एक मामला सामने आया है. वहीं, पश्चिम बंगाल में विदेश से लौटे दो लोग बुधवार को ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने इस बाबत जानकारी दी.

अधिकारी ने कहा कि इनमें से एक व्यक्ति नाइजीरिया और एक ब्रिटेन से लौटा था. बुधवार को हमें तीन नमूनों की जीनोम अनुक्रमण रिपोर्ट मिली है और उनमें से दो नमूनों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. एक अन्य व्यक्ति डेल्टा स्वरूप से संक्रमित है. हरियाणा के फरीदाबाद में कनाडा से लौटी महिला ओमीक्रोन से संक्रमित पाई गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस बाबत जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिये सभी आवश्यक कदम उठा रही है कि राज्य में कोविड-संबंधी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है.

Also Read: Omicron Coronavirus LIVE Updates: UK में कोरोना से हाहाकार, भारत में ओमिक्रॉन का कहर, पीएम मोदी करेंगे समीक्षा

विज ने विधानसभा परिसर के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि महिला 13 दिसंबर को कनाडा से लौटी थी और एक दिन बाद वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई. बाद में 20 दिसंबर को वह ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाई गई.

गुजरात में कोरोना केस

गुजरात की बात करें तो बुधवार को यहां कोरोना के 91 नये मामले आए जबकि दो लोगों की मौत दर्ज की. स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है. यही नहीं सूबे में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 8,28,794 हो गई है जिनमें से 10,106 लोगों की मौत हो चुकी है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें