Heroin Seized: गुजरात में पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव, 350 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त
Heroin Seized: भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने एटीएस गुजरात के साथ एक संयुक्त अभियान में पाकिस्तानी नाव में सवार 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है.
Heroin Seized: भारतीय तटरक्षक बल (ICG) और गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (Gujarat ATS) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात के तट से एक पाकिस्तानी नाव से 350 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है. आईसीजी और एटीएस ने एक संयुक्त अभियान में अरब सागर में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) के करीब भारतीय जल में अल साकार नाम की नाव में सवार चालक दल के 6 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है.
आईसीजी ने ट्वीट कर दी जानकारी
नाव की जांच गुजरात के जखाउ बंदरगाह पर की जा रही है. भारतीय तटरक्षक बल ने ट्वीट कर बताया कि गुजरात एटीएस के साथ एक संयुक्त अभियान में अरब सागर के भारतीय जल क्षेत्र में 6 क्रू मेंबर के साथ पाकिस्तानी नाव अल साकार को लगभग 350 करोड़ मूल्य की लगभग 50 किलोग्राम हेरोइन ले जाते हुए पकड़ा गया है. इस मामले में आगे की जांच के लिए उन्हें जखाउ लाया जा रहा है.
एक महीने के भीतर ऐसा दूसरा ऑपरेशन
बताया गया कि यह पिछले एक साल में छठा और एक महीने के भीतर दूसरा आईसीजी और एटीएस द्वारा किया गया ऑपरेशन है. आईसीजी ने पिछले महीने एक पाकिस्तानी नाव अल तैय्यासा को भारतीय जल क्षेत्र में छह क्रू सदस्यों के साथ 200 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 40 किलोग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा था. नाव को भारतीय जलक्षेत्र में छह मील अंदर पकड़ा गया था. अधिकारी ने कहा कि आईसीजी की दो तेज आक्रमण नौकाओं ने गुजरात के जखाउ तट से 33 समुद्री मील दूर एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ लिया.