29 सितंबर से PM Modi का गुजरात दौरा, वंदे भारत एक्सप्रेस में करेंगे सफर, 29 हजार करोड़ की देंगे सौगात

दौरे में पीएम मोदी अहमदाबाद मेट्रो परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी भावनगर में ही सीएनजी टर्मिनल की भी आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर से मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ-साथ अहमदाबाद मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाएंगे.

By Pritish Sahay | September 27, 2022 9:53 PM
an image

PM Modi Gujarat Visit:  इस महीने की 29 तारीख गुजरात के लिए बेहद खास होने वाली है. दरअसल आने वाले 29 सितंबर से पीएम मोदी दो दिवसीय गुजरात यात्रा पर होंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर से मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ-साथ अहमदाबाद मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाएंगे. अपने दो दिवसीय दौरे में पीएम मोदी प्रदेश में करीब 29 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे.

पटरियों पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस: इसी महीने की 30 सितंबर को गांधीनगर मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस पटरियों पर दौड़ने लगेगी. खुद पीएम मोदी इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बता दें, वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को कई स्पेशल सुविधाएं मिलेगी. यह ट्रेन कई सेफ्टी फीचर्स से लैस है. इसके टक्कर से बचाव के लिए खास उपकरण भी लगे हैं. इसके अलावा इसमें रोटेशन वाली सीट भी लगी है जो 180 डिग्री तक घूम सकती है.

एपीपीएल कंटेनर का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी: अपने गुजरात दौरे में पीएम मोदी भावनगर में एपीपीएल (APPL) कंटेनर परियोजना का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी भावनगर में क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे. बता दें, यह केन्द्र 20 एकड़ में फैला है.

मेट्रो परियोजना का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी: अपने दौरे में पीएम मोदी अहमदाबाद मेट्रो परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी भावनगर में ही सीएनजी टर्मिनल की भी आधारशिला रखेंगे. वहीं, गुजरात में होने वाले राष्ट्रीय खेलों का भी पीएम उद्घाटन करेंगे.

वंदे भारत और मेट्रो में भी करेंगे सफर: 30 सितंबर यानी अपने गुजरात यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी गांधीनगर मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी इसी ट्रेन से अहमदाबाद स्थित कालुपुर स्टेशन भी आएंगे. यहां पीएम मोदी अहमदाबाद मेट्रो की शुरुआत करेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी कालूपुर स्टेशन से दूरदर्शन केंद्र तक मेट्रो से सफर भी करेंगे.  

Also Read: ‘राहुल की भारत जोड़ो यात्रा फ्लॉप’, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का पलटवार, कहा- नहीं मिल रहा समर्थन

Exit mobile version