17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi In Gujarat: पीएम मोदी ने जनता को दिया तोहफा, 3400 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी

पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस सदी के शुरुआती दशकों में जब दुनिया में 3-P यानि Public Private Partnership की चर्चा होती थी, तब मैं कहता था कि सूरत 4-P का उदाहरण है. 4-P यानि People, Public, Private Partnership. यही मॉडल सूरत को विशेष बनाता है.

PM Modi In Gujarat: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुरुवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर है. दौरे के पहले दिन उन्होंने सूरत में रोड शो किया जहां भारी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वो कार्यक्रम स्थल पहुंचे. गुजरात के सूरत में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 3400 करोड़ के परियोजना की आधारशिला रखी है.

सूरत जनभागीदारी और एकता का एक बेहतरीन उदाहरण: पीएम मोदी

इस दौरान पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्रि के चल रहे समारोहों के दौरान गुजरात में बुनियादी ढांचे, खेल और आध्यात्मिक स्थलों की आधारशिला रखना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. सूरत जनभागीदारी और एकता का एक बेहतरीन उदाहरण है. पूरे भारत के लोग सूरत में रहते हैं, यह एक छोटा भारत है. साथ ही उन्होंने कहा कि सूरत की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये शहर श्रम का सम्मान करने वाला शहर है.

सूरत 4-P का उदाहरण है

पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस सदी के शुरुआती दशकों में जब दुनिया में 3-P यानि Public Private Partnership की चर्चा होती थी, तब मैं कहता था कि सूरत 4-P का उदाहरण है. 4-P यानि People, Public, Private Partnership. यही मॉडल सूरत को विशेष बनाता है. आज सूरत के सभी लोगों ने ऐसा कर के दिखा दिया है. मुझे खुशी है कि आज दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते शहर में सूरत का नाम है.

Also Read: PFI Banned: केंद्र के फैसले के बाद इन राज्यों ने PFI को गैरकानूनी संघ घोषित किया, जारी किया आदेश

महामारियों का दौर नहीं भूल सकते सूरत के लोग

सूरत के लोग वो दौर कभी भूल नहीं सकते, जब महामारियों को लेकर, बाढ़ की परेशानियों को लेकर यहां अपप्रचार को हवा दी जाती थी. यहां के व्यापारियों से मैंने एक बात कही थी कि अगर सूरत शहर की ब्रांडिंग हो गई तो हर सेक्टर, हर कंपनी की ब्रांडिंग अपने आप हो जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें