पूर्व प्रधानमंत्री मारारजी देसाई के बाद पीएम मोदी भारत के दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री बन गये है जिन्हें सोमनाथ मंदिर का प्रबंधन संभालने वाले न्यास का अध्यक्ष बनाया गया है. यह पद केशूभाई पटेल के निधन के बाद से खाली था. इसी के साथ पीएम मोदी न्यास के 8वें अझ्यक्ष बने हैं. बता दें, गुजरात में गिर-सोमनाथ जिले के प्रभास पाटन में विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर स्थित है.
इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर पीएम मोदी की सोमनाथ मंदिर वाला एक फोटो भी ट्वीट किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट में कहा है कि – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के नये अध्यक्ष बने है.
Prime Minister Narendra Modi becomes the president of Somnath Temple Trust, tweets Union Home Minister Amit Shah
(Photo credit – Twitter account of the home minister) pic.twitter.com/0Eos8vgIPM
— ANI (@ANI) January 18, 2021
इधर, पीआईबी ने एक बयान जारी कर कहा है कि ‘न्यासियों ने सर्वसम्मति से पीएम मोदी को मंदिर ट्रस्ट का अगला अध्यक्ष चुना है, ताकि आने वाले समय में वे मार्गदर्शन कर सकें. पीआईबी ने यह भी बताया कि, प्रधानमंत्री ने इस जिम्मेदारी को स्वीकार कर लिया और सोमनाथ मंदिर न्यास की सराहना भी की है’.
PM Modi appointed chairman of Somnath Temple Trust
Read @ANI Story | https://t.co/qvtqcX8hOU pic.twitter.com/qC4rTx0ffw
— ANI Digital (@ani_digital) January 18, 2021
मंदिर न्यास में कई और सदस्य भी शामिल हैं, जिनमें बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जे डी परमार के नाम शामिल हैं. वहीं, न्यास के सचिव पी के लाहेरी ने इस मौके पर कहा है कि, ‘सोमनाथ मंदिर न्यास के लिए पीएम मोदी को नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया.” यह पद केशूभाई के निधन के बाद से ही खाली था’.
गौरतलब है कि, न्यास के निवर्तमान अध्यक्ष गुजरात के पूर्व सीएम केशूभाई पटेल के निधन के बाद से ही सोमनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष का पद खाली था. पटेल 16 सालों तक न्यास के अध्यक्ष पद पर रहे थे.
Posted by: Pritish Sahay