Gujarat Election 2022: जब पीएम मोदी लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के लिए उतर गये कार से नीचे, देखें VIDEO
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि शहरी नक्सली अपना चोला बदलकर गुजरात में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यह राज्य उन्हें बर्बाद कर देगा. भरूच जिले में देश के पहले बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखने के बाद यह बात कही और आदमी पार्टी पर करारा हमला किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे में लोगों का दिल जीतने से पीछे नहीं रहे. उन्होंने रैली के दौरान गुजरात की जनता के लिए अपनी कार की सवारी छोड़ दी और सड़क पर पैदल ही चल पड़े. दरअसल रोड़ शो के दौरान गुजरात के जामनगर में लोगों ने पीएम मोदी का भव्य तरीके से स्वागत किया. इस दौरान एक व्यक्ति ने अभिवादन करते हुए पीएम मोदी को उनकी मां के साथ एक शानदार तस्वसीर भेंट करने की इच्छा जाहिर की. इसपर प्रधानमंत्री ने अपनी कार से निचे उतर गये और उस व्यक्ति तक जा पहुंचे और उनसे तस्वीर स्वीकार की. फिर एक छोटी तस्वीर पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया. इस दौरान भारत माता की जय और नरेंद्र मोदी की जय का नारे गुंजने लगे.
शहरी नक्सली गुजरात में प्रवेश की फिराक में
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि शहरी नक्सली अपना चोला बदलकर गुजरात में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यह राज्य उन्हें बर्बाद कर देगा. भरूच जिले में देश के पहले बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही और आम आदमी पार्टी पर करारा हमला किया.
Also Read: Gujarat Election: गुजरात में फिर खिलेगा कमल या AAP करेगी कमाल, इस समुदाय पर टिकी है सबकी निगाहें
#WATCH | PM Narendra Modi got down from his car to accept people’s greetings in Jamnagar, Gujarat earlier this evening. pic.twitter.com/t7iLTOs3eK
— ANI (@ANI) October 10, 2022
गुजरात में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटी आम आदमी पार्टी
मालूम हो इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा के चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी यहां अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने में लगी हुई है. इस कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कई बार गुजरात का दौरा भी कर चुके हैं.
प्रधानमंत्री मोदी को ‘नीच आदमी’ कहना गुजरात का अपमान: भाजपा
भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया और इसे भारत की सभी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और गुजरात का अपमान बताया. भाजपा के सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया जिसमें आप के गुजरात संयोजक गोपाल इटालिया प्रधानमंत्री मोदी को ‘नीच आदमी’ कहते सुने जा सकते हैं. यह वीडियो 2019 का बताया जा रहा है और यह लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान का है.