Gujarat Election 2022 : अमित शाह के बाद पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात में, करेंगे रोड शो
Gujarat Election 2022 : भावनगर शहर के जवाहर चौक इलाके में एक जनसभा को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वहां दो किलोमीटर लंबा रोड शो होगा. इस रोड शो में हजारों लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है.
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चली है. प्रदेश में बड़े नेताओं का दौरा जारी है. पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता दो दिन के गुजरात के दौरे पर थे जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. गुजरात में पीएम मोदी विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वे गुजरात में पहली बार आयोजित हो रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे. यहां चर्चा कर दें कि गुजरात, नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है और इस साल के अंत तक वहां विधानसभा चुनाव कराये जाने हैं.
तीन दशक से गुजरात में भाजपा का राज
गुजरात में करीब तीन दशक से शासन कर रही भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा सत्ता पर काबिज है और वह किसी भी हाल में सत्ता पर काबिज रहना चाहेगी. इस बार गुजरात का रण रोचक होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि चुनावी मैदान पर भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ भी ताल ठोक रही है. ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल पहले ही कह चुके हैं कि उनकी पार्टी सभी विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी.
Also Read: DA Hike: मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी, महंगाई भत्ता 4% बढ़ा, केंद्रीय कर्मचारियों को अब मिलेगी बढ़ी सैलरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरत में डायमंड रिसर्च एंड मर्केंटाइल (ड्रीम) सिटी के मुख्य प्रवेश द्वार और इसके पहले चरण के कार्यों का उद्घाटन करने के साथ-साथ 3,400 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इसके बाद यहां लिंबायत क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते नजर आएंगे. गुजरात सरकार की ओर से इस बाबत एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है जिसके अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके बाद भावनगर जाएंगे और करीब 6,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे, जिसमें भावनगर में दुनिया का पहला सीएनजी (संपीड़ित प्राकृतिक गैस) टर्मिनल तथा एक ब्राउनफील्ड बंदरगाह शामिल है.
नरेंद्र मोदी का रोड शो
आगे विज्ञप्ति में कहा गया है कि, भावनगर शहर के जवाहर चौक इलाके में एक जनसभा को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वहां दो किलोमीटर लंबा रोड शो होगा. इस रोड शो में हजारों लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है. प्रधानमंत्री शाम को अहमदाबाद शहर के मोटेरा इलाके में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करते दिखेंगे. उनका अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में गुजरात सरकार के नवरात्रि उत्सव में भाग लेने का भी कार्यक्रम तय है.
भाषा इनपुट के साथ