Protests Against Pathaan Movie : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘पठान’ को लेकर बवाल जारी है. ताजा घटनाक्रम में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अहमदाबाद के वस्त्रपुर इलाके में स्थित एक मॉल में हंगामा किया और फिल्म का विरोध किया. इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि संगठन के कार्यकर्ता हिंदी फिल्म ‘पठान’ के पोस्टर आदि फाड़ रहे हैं.
यहां चर्चा कर दें कि ‘पठान’ में शाहरूख खान और दीपिका पदुकोण मुख्य किरदार में हैं. मामले को लेकर पुलिस निरीक्षक जेके डांगर ने बताया कि वस्त्रपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने पांच कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.
पूरे घटनाक्रम का वीडियो विहिप द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो में कार्यकर्ताओं को नारेबाजी करते और ‘पठान’ के पोस्टर और इसके कलाकारों के बड़े कटआउट को फाड़ते हुए देखा जा सकता है. यहां चर्चा कर दें कि विहिप की गुजरात इकाई ने पहले कहा था कि वह गुजरात में फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देगी.
Also Read: Besharam Rang Row: शाहरुख खान की पठान पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, बिकिनी समेत कई सीन्स में होंगे बदलाव
आपको बता दें कि अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ रिलीज से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है. जहां फिल्म का टीजर फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया था, वहीं बेशरम गाना लोगों को बिल्कुल नहीं पचा पाये. सॉन्ग में दीपिका पादुकोण का बोल्ड अवतार और भगवा बिकिनी पर काफी विवाद हुआ जिसके बाद लोगों ने फिल्म को बैन तक करने की मांग की. अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने भी एक्शन लेते हुए ‘पठान’ के निर्माताओं को फिल्म में गाने समेत कुछ बदलाव करने की सलाह दी है.
#WATCH | Gujarat | Bajrang Dal workers protest against the promotion of Shah Rukh Khan's movie 'Pathaan' at a mall in the Karnavati area of Ahmedabad (04.01)
(Video source: Bajrang Dal Gujarat's Twitter handle) pic.twitter.com/NelX45R9h7
— ANI (@ANI) January 5, 2023
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित ‘पठान’ इस महीने के अंत में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली है. फिल्म का पहला गाना बेशरम रंग, जिसमें दीपिका ने भगवा बिकिनी पहना वह विवाद का कारण बन गया. ये ट्रैक 12 दिसंबर को रिलीज हुआ और जल्द ही चर्चा में आ गया. मध्य प्रदेश के इंदौर में कार्यकर्ताओं के एक समूह ने विरोध-प्रदर्शन भी किया और दीपिका और शाहरुख के पुतले भी जलाये. गौर हो कि मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्रैक ‘बेशरम रंग’ के रिलीज होने के कुछ दिनों बाद ही भगवा वेशभूषा के इस्तेमाल पर आपत्ति जतायी थी. उन्होंने कहा कि फिल्म में कुछ आपत्तिजनक दृश्य हैं, और यदि उन सीन्स को नहीं हटाया गया तो मध्य प्रदेश में पठान रिलीज नहीं होगी.