Rajkot Game Zone Fire: दो आरोपी गिरफ्तार, छह लोगों पर मामला दर्ज, पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी
Rajkot Game Zone Fire: राजकोट गेम जोन हादसे के बाद पुलिस का एक्शन जारी है. पुलिस ने दो लोगों गिरफ्तार कर लिया है. गेम जोन में शनिवार शाम लगी भीषण आग में 27 लोगों की मौत हो गयी थी.
Rajkot Fire: गुजरात के राजकोट हादसा मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन लेना शुरू कर दिया है. पुलिस ने घटना को लेकर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं घटना के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने युवराज सिंह सोलंकी और नितिन जैन नाम के दो शख्स को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि गेम जोन हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल हैं. गौरतलब है कि कल यानी शनिवार भीड़भाड़ वाले गेम जोन में भीषण आग लग गई थी. जिसमें कई लोग फंस गये थे.
राजकोट आग पर कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान
गुजरात हाई कोर्ट की एक विशेष पीठ ने रविवार को राजकोट गेम जोन में आग लगने की घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए इसे प्रथम दृष्टया मानव निर्मित आपदा करार दिया है. हाईकोर्ट के जस्टिस न्यायमूर्ति बीरेन वैष्णव और न्यायमूर्ति देवन देसाई की खंडपीठ ने कहा कि ऐसे गेमिंग जोन और मनोरंजक सुविधाएं सक्षम अधिकारियों से आवश्यक मंजूरी के बिना बनाए गए हैं. पीठ ने अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट नगर निगमों के अधिवक्ताओं को निर्देश दिया कि वे सोमवार को उसके समक्ष इस निर्देश के साथ उपस्थित हों कि कानून के किन प्रावधानों के तहत अधिकारियों ने इन इकाइयों को अपने अधिकार क्षेत्र में स्थापित किया या संचालित करना जारी रखा.
एसआईटी ने शुरू की जांच
राजकोट में गेम जोन में भीषण आग लगने से चार बच्चों समेत 27 लोगों की मौत के मामले में एसआईटी की टीम ने रविवार सुबह स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक की. अधिकारियों ने बताया कि शव बुरी तरह से जले हुए हैं और उनकी शिनाख्त में मुश्किलें आ रही हैं इसके लिए शवों और मारे गए लोगों के परिजन के डीएनए के नमूने एकत्र किए गए हैं. बता दें, घटना के बाद गेम जोन के मालिक और प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरतलब है कि शनिवार को गेम जोन में भीषण आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई जिसमें 12 साल से कम उम्र के चार बच्चे भी शामिल हैं.
मुआवजे की घोषणा
रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना स्थल और अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजन को 4 लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. पीएमओ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हादसे में घायल लोगों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत पीएम मोदी ने घटना पर गहरा दुख जताया है.
Also Read: Spicejet Flight: दिल्ली से लेह जाने वाले फ्लाइट से टकराया पक्षी, विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग