20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा चुनाव : गुजरात में भाजपा ने तीन, कांग्रेस ने एक सीट जीती

गुजरात में शुक्रवार को हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस ने एक सीट जीती.कांग्रेस की ओर से दो भाजपा विधायकों के वोट को अमान्य करार देने की मांग करने के कारण मतगणना में देरी हुई.

गांधीनगर : गुजरात में शुक्रवार को हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस ने एक सीट जीती.कांग्रेस की ओर से दो भाजपा विधायकों के वोट को अमान्य करार देने की मांग करने के कारण मतगणना में देरी हुई.

चुनाव आयोग ने इस मांग को खारिज करते हुए चुनाव पर्यवेक्षक की ओर से दी गई रिपोर्ट को बरकरार रखा.गुजरात के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी अशोक मानेक ने कहा, ” भाजपा के अभय भारद्वाज, रामिलाबेन बारा और नरहरि अमीन के अलावा कांग्रेस के शक्ति सिंह गोहिल विजयी हुए.”

वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार भरत सिंह सोलंकी चुनाव हार गए.उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा, ” हमारे उम्मीदवार अभय भारद्वाज और रामिलाबेन बारा को 36-36 वोट मिले और तीसरे उम्मीदवार अमीन को पहली वरीयता में 32 वोट मिले और दूसरी वरीयता के मतों को मिलाकर 35.98 वोट मिले.’

‘ चुनाव आयोग की ओर से कोई भी वोट अमान्य करार नहीं दिया गया.विधानसभा के 172 विधायकों में से 170 ने मतदान किया जबकि भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो विधायकों ने वोट नहीं डाला.

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें