गुजरात में तूल पकड़ता जा रहा ग्रीष्मा वेकारिया हत्याकांड, सरकार से सवाल पूछ रहा परिवार

गुजरात के सूरत में सिरफिरे आशिक फेनिल गियानी ने ग्रीष्मा वेकारिया की उसके मां, भाई और चाचा के सामने ही गला रेतकर हत्या कर दी थी. हालांकि, ग्रीष्मा के चाचा ने सिरफिरे आशिक फेनिल गुयानी को वारदात को अंजाम देने से रोकने की कोशिश भी की, तो उसने उनके पेट में भी चाकू मार दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2022 10:47 AM
an image

अहमदाबाद : गुजरात के सूरत में करीब 21 वर्षीय ग्रीष्मा वेकारिया की सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में पिछली 12 फरवरी को सरेआम गला रेतकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देते वक्त मौके पर लड़की के चाचा भी मौजूद थे, जिन्होंने भतीजी को बचाने का प्रयास किया तो सिरफिरे आशिक ने उन पर भी हमला कर दिया. अब गुजरात में दिल दहला देने वाली घटना तूल पकड़ती जा रही है.

इसके साथ ही, इस हत्याकांड के बाद ग्रीष्मा का परिवार बेटियों की सुरक्षा को लेकर ही गुजरात सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है. वेकारिया का परिवार लगातार सवाल कर रहा है कि उनकी बेटी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई, तो सरकार बेटियों की सुरक्षा का दावा कैसे कर सकती है?

एक साल से ग्रीष्मा के पीछे पड़ा था सिरफिरा आशिक

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, गुजरात के सूरत में सिरफिरे आशिक फेनिल गियानी ने ग्रीष्मा वेकारिया की उसके मां, भाई और चाचा के सामने ही गला रेतकर हत्या कर दी थी. हालांकि, ग्रीष्मा के चाचा ने सिरफिरे आशिक फेनिल गुयानी को वारदात को अंजाम देने से रोकने की कोशिश भी की, तो उसने उनके पेट में भी चाकू मार दिया था. रिपोर्ट में बताया जाता है कि ग्रीष्मा के पिता अफ्रीका में रहते हैं. फेनिल गुयानी करीब एक साल से ग्रीष्मा के पीछे पड़ा हुआ था.

ग्रीष्मा के चाचा ने दूर रहने की दी थी हिदायत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी फेनिल पिछले सालभर से ग्रीष्मा को परेशान कर रहा था और उसने एकतरफा प्यार में ही इस वारदात को अंजाम दिया. हत्या वाले दिन से पहले ग्रीष्मा के चाचा ने गोयानी से दूर रहने की हिदायत दी थी. इसके बाद भी जब गोयानी ने ग्रीष्मा से मिलने की कोशिश की, तो चाचा ने उसे पकड़ने की कोशिश की. इस पर फेनिल ने उनके पेट में चाकू घोंप दिया था. इसके बाद फेनिल ने दौड़कर ग्रीष्मा को पकड़ लिया और गर्दन पर चाकू रख दिया था. आरोपी ने ग्रीष्मा के छोटे भाई को भी घायल कर दिया था.

न्याय मांग रही है ग्रीष्मा की मां

बीबीसी हिंदी की एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्रीष्मा की मां विलास वेकारिया ने कहा कि वह अपनी बेटी के लिए केवल न्याय की मांग कर रही हैं. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी निर्दोष थी. उसकी कोई गलती नहीं थी, फिर भी उसे मार डाला. मुझे केवल न्याय चाहिए. उसने मेरी आंखों के सामने मेरी बेटी का गला काट डाला. तेजी से खून निकलने लगा था. यह सब मैंने अपनी आंखों से देखा था.

चाची पूछ रही सरकार से सवाल

वहीं, ग्रीष्मा की चाची राधिका सरकार से बेटियों की सुरक्षा को लेकर सवाल पूछ रही हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा ऐसी घटनाएं जारी रहीं, तो हमारी बेटियां कैसे पढ़ पाएंगी. सरकार ने बैनर पोस्ट लगाए हैं, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ.’ लेकिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं तो महिला सुरक्षा से जुड़े बैनर पोस्टर हटा लेने चाहिए. नारे लगाने बंद करने चाहिए. बेटी बचाओ के बैनर के बदले लगाना चाहिए कि अगर बेटी बचानी है तो उसे घर पर रखो.

Also Read: Rajya Sabha: ‘गुजरात में मेरे साथ हुए बहुत जुल्म’, पीएम मोदी ने बताया कांग्रेस नहीं होती तो क्‍या होता
आरोपी को दी जाए सख्त सजा

इसके साथ ही, ग्रीष्मा की चाची हत्या के आरोपी फेनिल गियानी को सख्त सजा देने की मांग कर रही हैं. उनका कहना है कि ग्रीष्मा के साथ जो हुआ वैसा देश की किसी दूसरी बेटी के साथ नहीं होना चाहिए. हमारी बेटियां कैसे सुरक्षित रहेंगी? वे तभी सुरक्षित रहेंगी, जब राज्य सरकार पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराएगी.

Exit mobile version