Loading election data...

गुजरात में घोड़ी के बजाय JCB से अपनी दुल्हनिया लेने पहुंचे दूल्हे राजा, …और फिर क्या हुआ? देखिए VIDEO

सोशल मीडिया पर गुजरात के नवसारी जिले के कलियारी गांव में होने वाली एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस गांव में होने वाली शादी में दूल्हा घोड़े या घोड़ी पर चढ़कर आने के बजाए जेसीबी पर सवार होकर अपनी दुल्हनिया को लेने आते हैं.

By KumarVishwat Sen | February 4, 2023 12:56 PM

रांची : अपनी शादी को लेकर लोग तरह-तरह के सपने और शौक पालते हैं और उसे पूरा करते हैं या फिर पूरा करने की कोशिश भी करते हैं. अभी शादी का सीजन चल रहा है, तो आपको तरह के रूप में दूल्हा और दुल्हन दिखाई देंगे. कई बार तो आपकी आंखों के सामने शादी को लेकर ऐसा विचित्र नजारा आ जाएगा कि आप उसे देखकर भौंचक रह जाएंगे. सोशल मीडिया पर शादी का एक विचित्र नजारा वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप न केवल भौंचक ही रह जाएंगे, बल्कि हंसे या तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. जी, बिल्कुल सही समझ रहे हैं आप. इस विचित्र नजारे में दूल्हे राजा ने ऐसा कारनामा किया है कि वे चर्चा का विषय बने हुए हैं. ये मामला गुजरात के नवसारी जिले का है.

आकर्षण का केंद्र बना जेसीबी वाला दूल्हा

सोशल मीडिया पर गुजरात के नवसारी जिले के कलियारी गांव में होने वाली एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस गांव में होने वाली शादी में दूल्हा घोड़े या घोड़ी पर चढ़कर आने के बजाए जेसीबी पर सवार होकर अपनी दुल्हनिया को लेने आते हैं. दूल्हे राजा का नाम कयूर पटेल है. हालांकि, आम शादियों के दूल्हे लग्जरी कार या फिर घोड़ियों पर सवार होकर आते हैं, लेकिन इस शादी का दूल्हा जेसीबी पर सवार होकर अपनी दुल्हनिया के पास पहुंचता है. उनका यही कारनामा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

खुद भी कमर लचकाते नजर आए दूल्हे राजा

हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि कलियारी गांव की इस शादी की बरात में कोई और गाड़ी नजर नहीं आते हैं. दूसरी गाड़ियां भी हैं, लेकिन दूल्हे की जेसीबी खास है. उनकी जेसीबी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. मजे की बात यह है कि बरात जब गांव में पहुंचती है, तो बरात में शामिल नौजवान लोग दूल्हे राजा को जेसीबी से उठाकर अपने कंधे पर बिठा लेते हैं और फिर गानों की धुन पर डांस भी करते हैं. गजब तो यह है कि कंधे पर सवार होने से पहले दूल्हा कयूर पटेल भी कमर लचकाते दिखाई देते हैं.


Also Read: औरंगाबाद में अच्छी बारिश के लिए अनोखी परंपरा, सभी रस्मों के साथ धूमधाम से हुई मेंढक की शादी
इतनी अच्छी सजावट कि नाचने से खुद को नहीं रोक पाई

अपनी दुल्हनिया को जेसीबी से ले जाने के मामले पर दूल्हा कयूर पटेल कहते हैं कि बहुत लोग अपनी शादी में बड़ी-बड़ी गाड़ियों में चढ़कर आते हैं, लेकिन मैं कुछ अलग ही करना चाहता था. इसीलिए मैं जेसीबी लेकर आया. उन्होंने कहा कि वे कुछ नया करना चाहते थे और यूट्यूब पर देखा था. इसलिए उन्होंने ऐसा किया. बराती तेजल परमार ने कहा कि जेसीबी पर बरात आई, तो अच्छा लगा. इतनी अच्छी सजावट है. मैंने देखा तो कहा कि ये क्या है? उन्होंने कहा कि मुझे इतना अच्छा लगा कि मैं खुद को डांस करने से नहीं रोक पाई. उन्होंने कहा कि कयूर भाई की बरात में हमलोग खूब नाचे और सब कोई कह रहे हैं कि बहुत अच्छा है.

Next Article

Exit mobile version