गुजरात विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज से होगा शुरू, नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ
गुजरात विधानसभा के सचिव डीएम पटेल ने बताया कि अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ विधायक योगेश पटेल 15वीं विधानसभा के पहले सत्र में सोमवार को राज्य की राजधानी गांधीनगर में 182 विधायकों को शपथ दिलाएंगे.
अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा को दो दिवसीय सत्र आज यानी सोमवार से शुरू होगा. विधानसभा के इस सत्र के पहले दिन चुनावों में जीत हासिल करने वाले नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सातवीं बार प्रचंड जीत हासिल की है. गुजरात में वर्ष 2002 के बाद से भाजपा लगातार सत्ता में बनी हुई है. राज्य में हुए चुनाव के बाद विधानसभा के इस दो दिवसीय सत्र में विधानसभाध्यक्ष और उप विधानसभाध्यक्ष पद के लिए भी मंगलवार को चुनाव होगा.
गांधीनगर में 182 विधायकों को दिलाई जाएगी
गुजरात विधानसभा के सचिव डीएम पटेल ने बताया कि अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ विधायक योगेश पटेल 15वीं विधानसभा के पहले सत्र में सोमवार को राज्य की राजधानी गांधीनगर में 182 विधायकों को शपथ दिलाएंगे. उन्होंने बताया कि दो दिवसीय सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को नए सदस्य विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे.
मंगलवार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का होगा चुनाव
विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों के लिए चुनाव मंगलवार को होगा और बाकी कार्यवाही उसके बाद होगी. विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के चार दिन बाद 12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल ने 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. पटेल के साथ 16 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी.
Also Read: गुजरात विधानसभा के सभी नए विधायक 19 दिसंबर को लेंगे शपथ, अगले दिन विधानसभा अध्यक्ष का करेंगे चुनाव
भाजपा ने 156 सीटों पर जीत की दर्ज
बताते चलें कि अभी हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 156 सीट पर जीत हासिल की. वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस 17 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रही. चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने पांच सीट पर जीत हासिल की. तीन सीट पर निर्दलीय जीते थे जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई.