झुमरीतिलैया. आरपीएफ कोडरमा ने रविवार को अवैध देसी शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में सिकंदर यादव (कुभयातरी, थाना चंदवारा, जिला- कोडरमा) मनोज मांझी, (ढीबर, थाना फतेहपुर, जिला- गया, बिहार) व वीरेंद्र रविदास (टनकुप्पा, थाना- टनकुप्पा, जिला गया, बिहार) के नाम शामिल हैं. इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक वशिष्ठ नारायण यादव, प्रधान आरक्षी परवेज खान, आरक्षी धीरज कुमार व अशोक कुमार गुप्ता ने लालबाग रेलवे स्टेशन में रविवार सुबह 11:50 बजे गश्त कर रहे थे. इसी दौरान तीन लोगों को प्लेटफॉर्म पर प्लास्टिक के बोरा और झोला के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया. संदेह होने पर सिकंदर यादव के बोरा की तलाशी ली गयी, जिसमें से नौ प्लास्टिक की थैली में रख 45 लीटर देसी शराब मिली. वहीं मनोज मांझी के पास से 20 लीटर व वीरेंद्र रविदास के पास से 35 लीटर शराब मिली. पूछताछ में उनलोगों ने बताया कि वे बेरोजगार हैं, इसलिए शराब को बिहार ले जाकर अधिक दाम पर बेच कर लाभ कमाते हैं. जब्त सभी देसी महुआ शराब की अनुमानित कीमत 10,000 रुपये बतायी जाती है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों को उत्पाद विभाग कोडरमा के हवाले कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है