12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat News: वडोदरा में फ्लू जैसे लक्षणों से महिला की मौत, H3N2 की आशंका के बीच रिपोर्ट का इंतजार

Gujarat News: फ्लू जैसे लक्षणों के कारण हुई मौत से पूरा अस्पताल अलर्ट है. अधिकारियों का कहना है कि नमूने जांच के लिए दे दिए गए हैं. रिपोर्ट का इंतजार है. दरअसल, महिला में फ्लू जैसे लक्षण मिले थे. इस कारण से सबकी चिंता काफी बढ़ गई है.

Gujarat News: देश के कई राज्यों में एच3एन2 वायरस मामले सामने आये हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ-साथ राज्यों की सरकारें भी इसे काफी गंभीरता से लेते हुए लोगों से अलर्ट रहने की सलाह दे रही हैं. इसी दौरान गुजरात के वडोदरा के एक सरकारी अस्पताल में फ्लू जैसे लक्षणों के कारण एक महिला की मौत की खबर है. महिला की मौत एच3एन2 संक्रमण से हुई है या कोई और कारण है इसका अभी पता नहीं चल पाया है.

नमूनों की हो रही है जांच: फ्लू जैसे लक्षणों के कारण हुई मौत से पूरा अस्पताल अलर्ट है. अधिकारियों का कहना है कि नमूने जांच के लिए दे दिए गए हैं. रिपोर्ट का इंतजार है. दरअसल, महिला में फ्लू जैसे लक्षण मिले थे. इस कारण से सबकी चिंता काफी बढ़ गई है. एसएसजी अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर डीके हेलया ने बताया कि महिला को 11 मार्च को एक निजी अस्पताल से सर सयाजीराव जनरल अस्पताल में ट्रांसफर किया गया था. लेकिन इलाज के दौरान 13 मार्च को उसकी मौत हो गई.

गुजरात में एच3एन2 के तीन मामले: गौरतलब है कि एच3एन2 वायरस की दस्तक गुजरात में हो चुकी है. प्रदेश में तीन मामलों की पुष्टि की जा चुकी है. ऐसे में महिला एच3एन2 से पीड़ित थी कि नहीं इसको लेकर सबको रिपोर्ट का इंतजार है. वहीं घटना को लेकर आरएमओ डीके हेलया ने कहा कि हमने महिला के सभी नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं. समीक्षा समिति महिला की मौत के कारणों का पता लगाएगी.

Also Read: 25 हजार के बदले 250 रुपये फाइन देने पर अड़ा शख्स, कोर्ट ने भेजा जेल, प्लेन में सिगरेट पीते पकड़ा गया था आरोपी

क्या है एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस: बता दें, एच3एन2 एक ऐसा इन्फ्लूएंजा वायरस है जो आमतौर पर सूअरों से मनुष्यों में फैलता है. इसके लक्षण मौसमी फ्लू वायरस के जैसे ही होते हैं. इसमें बुखार और खांसी के साथ बलगम और श्वसन संबंधी समस्याओं के लक्षण दिखाई देते है. इसके अलावा कुछ मरीजों में शरीर में दर्द, मतली, उल्टी या दस्त सहित अन्य समस्याएं भी देखी गई हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें