Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

Haldwani Violence: उत्तराखंड के हल्द्वानी में दंगा प्रभावित बनभूलपुरा क्षेत्र से कर्फ्यू पूरी तरह से हटा लिया गया. बनभूलपुरा में एक अवैध मदरसे को गिराने के बाद हुई हिंसा के कारण पिछले 12 दिनों से कर्फ्यू लगा हुआ था.

By ArbindKumar Mishra | February 25, 2024 8:14 AM

Haldwani Violence: 8 फरवरी को उत्तराखंड के बनभूलपुरा, हल्द्वानी में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी PHQ प्रवक्ता आईजी नीलेश भरणे ने दी है. पीएचक्यू के प्रवक्ता आईजी नीलेश भरणे ने कहा, अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. नैनीताल पुलिस की टीम जांच को आगे बढ़ा रही है. जल्द ही अब्दुल मलिक को कोर्ट में पेश करेंगे.

Haldwani Violence: अवैध मदरसे को ढहाने के बाद बनभूलपुरा में भड़की थी हिंसा

उत्तराखंड के बनभूलपुरा में अवैध रूप से निर्मित एक मदरसे को ढहाने के बाद आठ फरवरी को इलाके में हिंसा भड़क गई थी. स्थानीय निवासियों ने नगर निगम के कर्मियों और पुलिस पर पथराव किया था और पेट्रोल बम फेंके थे जिसके कारण कई पुलिसकर्मियों को एक थाने में शरण लेनी पड़ी थी जिसे भीड़ ने बाद में आग के हवाले कर दिया था. पुलिस के अनुसार, इस हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई और पुलिस एवं पत्रकारों सहित 100 से अधिक लोग घायल हुए.

Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा मामले में अबतक 78 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

हल्द्वानी हिंसा मामले में अबतक पुलिस ने 78 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके साथ लगातार पूछताछ की जा रही है. जबकि गुरुवार को ‘मुख्य साजिशकर्ता’ अब्दुल मलिक और उसकी पत्नी सहित छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने और आपराधिक साजिश रचने का एक नया मामला दर्ज किया गया. उनके खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और अवैध रूप से प्लॉट काटने, निर्माण और जमीन के हस्तांतरण के लिए धोखाधड़ी से मृत व्यक्ति के नाम का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया गया है.

Haldwani Violence: हल्द्वानी के दंगा प्रभावित बनभूलपुरा से कर्फ्यू पूरी तरह से हटा

उत्तराखंड के हल्द्वानी में दंगा प्रभावित बनभूलपुरा क्षेत्र से कर्फ्यू पूरी तरह से हटा लिया गया. बनभूलपुरा में एक अवैध मदरसे को गिराने के बाद हुई हिंसा के कारण पिछले 12 दिनों से कर्फ्यू लगा हुआ था. क्षेत्र में कर्फ्यू के दौरान प्रशासन ने अलग-अलग अवधि के लिए छूट दी थी.

Haldwani Violence: पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी हिंसा को सुनियोजित बताया था

हल्द्वानी में हालात का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम पर ‘‘सुनियोजित तरीके से हमला किया गया. उस समय उन्होंने ऐलान किया था कि जिन लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया है और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version