AAP Candidate List: आम आदमी पार्टी ने जारी की पांचवी लिस्ट, 70 उम्मीदवारों का किया ऐलान
AAP Candidate List: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी पांचवीं लिस्ट भी जारी कर दी है. प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से 70 पर AAP ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
AAP Candidate List: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी रेस में है. बुधवार को पार्टी ने उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी की है. पार्टी ने बुधवार देर शाम पांचवीं लिस्ट जारी की. आप ने इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. इससे पहले आप ने बुधवार को ही 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. आम आदमी पार्टी अब तक 70 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. AAP ने अपनी पांचवी लिस्ट में नरवाना से अनिल रंगा को टिकट दिया है. तोशाम से दलजीत सिंह को, नंगल चौधरी से डॉ गोपीचंद को टिकट मिला है. पटौदी से प्रदीप जुटेल को टिकट मिला है. बता दें, हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही है.
चौथी लिस्ट में जारी किया था 21 नाम
इससे पहले बुधवार को ही चौथी लिस्ट में आम आदमी पार्टी 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. पार्टी ने जुलाना से कविता दलाल को कांग्रेस की विनेश फोगट और बीजेपी के योगेश बैरागी के खिलाफ मैदान में उतारा है. वहीं आम आदमी पार्टी ने लाडवा सीट से जोगा सिंह को मैदान में उतारा है. इस सीट में प्रदेश के सीएम और बीजेपी नेता नायब सिंह सैनी चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि कांग्रेस ने इस सीट से मेवा सिंह को टिकट दिया है.
सीट आप उम्मीदवार
जुलाना कविता दलाल
सफीदोन निशा देशवा
तोहाना सुखविंदर सिंह गिल
कालांवाली जसदेव निक्का
लाडवा जोगा सिंह
कैथल सतबीर गोयत
करनाल सुनील बिंदल
पानीपत ग्रामीण सुखबीर मलिक
नारौंद राजीव पाली
हंसी राजेंद्र सोरखी
हिसार संजय सतरोदिया
गुड़गांव निशांत आनंद
अंबाला कैंट राज कौर गिल
यमुना नगर ललित त्यागी
गानौर सरोज बाला राठी
सोनीपत देवेंद्र गौतम
गोहाना शिव कुमार रंगीला
बरोदा संदीप मलिक
सिरसा साम मेहता
उकलाना नरेंद्र उकलाना
तोशाम दलजीत सिंह को
नंगल चौधरी डॉ गोपीचंद
पटौदी प्रदीप जुटेल
फिरोजपुर झिरका वसीम जाफर
पुनाहना नायब ठेकेदार बिसरु
होडाल एमएल गौतम
पलवल धमेंद्र हिन्दुस्तानी
पृथला कौशल शर्मा
5 अक्टूबर को होगा मतदान
आम आदमी पार्टी ने अब तक 70 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. चुनाव में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है. हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होना है. कांग्रेस और आप ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था, जबकि पंजाब में दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में आप को हरियाणा में एक सीट दी थी, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था. बता दें. 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में आप ने 46 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पाई. भाषा इनपुट के साथ