Haryana Election 2024: बीजेपी ने हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट पर नजर डालें तो प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा सीट से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. वहीं हाल ही में पार्टी में शामिल हुए कई लोगों पर भरोसा जताया गया है. आइए जानते हैं इस लिस्ट में क्या खास है जिसकी चर्चा हो रही है.
- हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ को बादली से और पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज को अंबाला कैंट से उम्मीदवार बनाया गया है.
- हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए देवेंद्र सिंह बबली, संजय कबलाना और श्रुति चौधरी को क्रमश: टोहाना, बेरी और तोशाम से चुनाव में उतारा गया है.
- केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह अटेली से चुनाव लड़ेंगी.
- कैप्टन अभिमन्यु, कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई और पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल के नाम भी बीजेपी की पहली लिस्ट में है.
- 15 ओबीसी, 13 जाट, 13 एससी, 10 पंजाबी, 9 ब्राह्मण , 5 वैश्य, 2 राजपूत और 2 विश्नोई को बीजेपी ने टिकट दिया है.
Read Also : BJP Candidate List: हरियाणा चुनाव को लेकर बीजेपी की First List में 67 नाम, सीएम नायब सैनी लाडवा से उम्मीदवार - हिसार ने टिकट की दावेदारी कर रहे नवीन जिंदल के परिवार के हाथ निराशा लगी है. यहां से मौजूदा विधायक कमल गुप्ता को फिर से टिकट बीजेपी ने दिया है.
- महम से भारतीय कब्ड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा चुनावी मैदान में हैं.
- बीजेपी ने ऐसे तीन उम्मीदवार (भगवान दास कबीरपंथी, कैप्टन अभिमन्यु और ओम प्रकाश धनखड़) को भी टिकट दिया है जो पिछली बार चुनाव हार गए थे.
- बीजेपी की पहली लिस्ट में 25 नए चेहरे नजर आ रहे हैं.
- बीजेपी की पहली लिस्ट में सिरसा सीट पर उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया गया है.
कब है हरियाणा में मतदान
हरियाणा में विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होने हैं और मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी. इससे पहले मतदान की तारीख 1 अक्टूबर को थी जबकि मतगणना की तारीख 2 अक्टूबर को थी.