16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा में ईडी का बड़ा एक्शन, कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार गिरफ्तार

Surendra Panwar Arrest : हरियाणा में ईडी ने कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार किया है. जानें क्या है पूरा मामला

जांच एजेंसी ईडी ने कांग्रेस नेता एवं हरियाणा के विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, उन्हें ‘अवैध’ खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है. एजेंसी ने जनवरी में विधायक के परिसरों पर छापेमारी की थी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में यमुनानगर से इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया.

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बाद भी यमुनानगर और इसके आसपास के जिलों में पत्थर, बजरी और रेत के कथित अवैध खनन को लेकर हरियाणा पुलिस की ओर से केस दर्ज किए गए थे. मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला भी इसी से संबंधित बताया जा रहा है.

Read Also : Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में कांग्रेस का सीएम फेस कौन होगा? गुटबाजी तेज

‘ई-रवाना’ योजना में कथित धोखाधड़ी की भी जांच जारी

खबरों की मानें तो केंद्रीय एजेंसी ‘ई-रवाना’ योजना में कथित धोखाधड़ी की भी जांच कर रही है. ‘ई-रवाना’ एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसे हरियाणा सरकार ने रॉयल्टी और टैक्स कलेक्शन को आसान बनाने तथा खनन क्षेत्रों में कर चोरी को रोकने के लिए 2020 में शुरू किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें