Gurugram Restaurant: गुरुग्राम के रेस्तरां में माउथ फ्रेशनर खाते ही मुंह से बहने लगा खून, 5 लोग बीमार, FIR दर्ज
Gurugram Restaurant: गुरुग्राम के एक रेस्तरां में खाना खाने के बाद कथित तौर पर माउथ फ्रेशनर खाने के बाद लोगों के मुंह से खून बहने लगा. माउथ फ्रेशनर खाने से पांच लोग बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रेस्तरां संचालक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
Gurugram Restaurant: ग्रेटर नोएडा के रहने वाले अंकित कुमार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह शनिवार को अपनी पत्नी और चार दोस्तों के साथ सेक्टर 90 के एक रेस्तरां में डिनर के लिए गए थे. डिनर के बाद रेस्तरां में एक वेटर माउथ फ्रेशनर लाया और पांच लोगों ने इसे खाया, कुमार ने बताया माउथ फ्रेशनर खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि मुखवास खाने के बाद पांचों लोगों ने मुंह में जलन की शिकायत की थी, उनके मुंह से खून बहने लगा और उन्हें उल्टियां होने लगीं. उन्होंने बताया कि बीमार पड़े पांच लोगों में से चार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Gurugram Restaurant: डॉक्टर के अनुसार हो सकती थी मौत
शिकायतकर्ता अंकित कुमार ने बताया, मैंने माउथ फ्रेशनर का पैकेट एक डॉक्टर को दिखाया, जिन्होंने कहा कि यह सूखी बर्फ है. डॉक्टर के अनुसार यह एक तेजाब है जिससे मौत हो सकती है. कुमार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
रेस्तरां के कर्मचारी फरार
माउथ फ्रेशनर खाने के बाद बीमार पड़े लोगों को देखकर रेस्तरां के कर्मचारी फरार हो गए. इधर पुलिस ने रविवार को खेड़की दौला पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 328 (जहर के माध्यम से चोट पहुंचाना) और 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.